सोनीपत : नागरिक अस्पताल में 15 दिन ओपीडी में मरीजों को होगी परेशानी

सोनीपत : नागरिक अस्पताल में 15 दिन ओपीडी में मरीजों को होगी परेशानी
X
अब स्वास्थ्य विभाग ने 24 फरवरी से 16 मार्च तक जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में कैंप लगाकर दिव्यांगों की जांच के लिए कैंप लगाने का शेड्यूल जारी किया है। इससे दिव्यांगों को तो अपने आस-पास जांच की सुविधा मिल जाएगी, लेकिन ओपीडी में कई विभागों के डाक्टरों की कैंपों में ड्यूटी लगने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

हरिभूमि न्यूज . सोनीपत : जिला नागरिक अस्पताल में करीब 15 दिन तक कई विभागों की ओपीडी बाधित होगी। ईएनटी विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीड में मरीजों को समस्या उठानी पड़ेगी। जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में 24 फरवरी से 16 मार्च तक दिव्यांगों की जांच के लिए कैंप लगाए जाने के लिए ईएनटी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और पैथोलाजिस्ट की ड्यूटियां लगाई गई है। हड्डी रोग विभाग और ईएनटी में एक-एक चिकित्सक होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, इन कैंपों में जिले के लगभग आठ हजार दिव्यांगों की जांच की जाएगी। इसके बाद इनके दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अपग्रेड किए जाएंगे।

महीने के प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगों की जांच के बाद उनके प्रमाण-पत्र बनाने के लिए दिन तय है, लेकिन बुधवार को अस्पताल में दिव्यांगों की भारी भीड़ उमड़ती है। बुधवार को सभी दिव्यांगों की जांच नहीं हो पाती, दूर-दराज से पहुंचे दिव्यांगों को बिना जांच के मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। कई दिव्यांग तो कई महीने से अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं हो पाती है।

अब स्वास्थ्य विभाग ने 24 फरवरी से 16 मार्च तक जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में कैंप लगाकर दिव्यांगों की जांच के लिए कैंप लगाने का शेड्यूल जारी किया है। इससे दिव्यांगों को तो अपने आस-पास जांच की सुविधा मिल जाएगी, लेकिन ओपीडी में कई विभागों के डाक्टरों की कैंपों में ड्यूटी लगने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ेगी। ईएनटी विभाग की ओपीडी तो 16 मार्च तक बंद रहेगी, क्योंकि यहां सिर्फ एक ही डाॅक्टर है और उसकी ड्यूटी रोजाना कैंप में रहेगी। इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग में भी एक ही सर्जन होने से मेडिकल के लिए आने वालों को परेशानी का सामना करना होगा, क्योंकि मरीजों को देखने के लिए डाॅ. एसपी शर्मा और उनके साथ कई जूनियर डाॅक्टर है, लेकिन मेडिकल सिर्फ डाॅ. विपिन दलाल ही करते हैं। हालांकि एक और हड्डी रोग विशेषज्ञ के ज्वाॅइन करने की चर्चा भी है।

वहीं, नेत्र रोग विभाग से डाॅ. विकास चहल, डाॅ. सुशील मानिकटालिया और डाॅ. लतिका में से रोजाना एक की ड्यूटी कैंप में रहेगी। इसके अलावा, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. शैलेंद्र राणा और डाॅ. नवदीप की ड्यूटी कैंप में लगाई गई है। उनके जाने से अस्पताल में सिर्फ दो फिजिशन डाॅ. संदीप शर्मा और डाॅ. सीमा सिंह ही रह जाएंगे। अस्पताल में फिजिशियन की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज उमड़ते हैं। इसके साथ ही, रोजाना कैंप में एक पैथोलाजिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ अस्पताल के कई कर्मचारियों को भी कैंप के लिए तैनात किया गया है।

दिव्यांगों की जांच के लिए 24 फरवरी से 16 मार्च तक विभिन्न ब्लाॅकों में कैंप लगाए जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल के डाक्टरों की कैंप में ड्यूटी लगाए जाने के बाद मरीजों की जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें परेशानी न हो। ईएनटी विभाग में एक ही डाॅक्टर होने से कुछ दिन दिक्कत रहेगी। - डाॅ. जयकिशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत

Tags

Next Story