Sonipat : डाकघर के 2 कर्मचारियों ने किया 27 लाख का गबन

- पेंशन के विभिन्न मृत खाता धारकों के खातो से बजाना खुर्द में किया गबन
- हस्ताक्षर व झूठी गवाही कर निकाली मृत खाता धारकों के फर्जी अंगूठे से राशि
- गन्नौर पुलिस ने किया डाकघर मंडल सोनीपत के अधीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज
Sonipat : बजाना खुर्द की डाकघर शाखा में कार्यरत दो कर्मचारियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि के करीब 27 लाख रुपये का गबन कर दिया। विभागीय जांच के दौरान गबन का खुलासा होने पर डाकघर मंडल सोनीपत के अधीक्षक ने थाना गन्नौर में पत्र भेज कर डाकपालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद डाकघर मंडल सोनीपत (Sonipat) के अधीक्षक द्वारा लगातार पांच बार थाना गन्नौर में स्मरण पत्र भेजा। अब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस द्वारा किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सोनीपत मंडल के डाकघर अधीक्षक ने बताया कि खरखौदा के वार्ड-7 के रहने वाले ऋषिराज नवंबर 2005 से सितंबर 2019 तक गांव बजाना खुर्द में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत रहे। इस बीच वह कई बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) के मृत खाता धारकों के खातों से झूठे अंगूठा निशान व हस्ताक्षर कर व झूठी गवाही दिखाकर निकासी फार्म के माध्यम से रुपए निकालता रहा। ऋषिराज द्वारा 1 लाख 65 हजार 800 रुपये निकाले जाने का खुलासा हुआ है।
पवन कुमार डाकसेवक ने 25 लाख 33 हजार 700 रुपये का किया गबन
बजाना खुर्द में ही कार्यरत डाकसेवक पवन कुमार पर भी मृत पेंशन धारकों के खातों से पेंशन के रुपये निकालने का आरोप है। डाकघर गोहाना के निरीक्षक द्वारा गन्नौर थाना दी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार पवन कुमार ने 25 लाख 33 हजार 700 रुपये का गबन किया है।
गबन की राशि बढ़ने की संभावना
डाक विभाग में सोनीपत के अधीक्षक एसके भारद्वाज ने बताया कि विभागीय जांच में डाक कर्मचारियों द्वारा गबन किए जाने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत थाना गन्नौर में दर्ज करवा दी गई है। ऋषिराज द्वारा किए गए गबन की विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच अभी भी चल रही है। उन्होंने गबन की राशि बढ़ने की अपार संभावना जताई है। जांच पूरी होने तक गबन की गई राशि और अधिक बढ़ सकती है।
आरोपितों को गिरफ्तार कर रिकवरी करेगी पुलिस
गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने गबन के दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे रुपयों की रिकवरी करने का प्रयास किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS