Sonipat : 212 टीमों ने की मेगा इंस्पेक्शन, फरमाणा स्कूल में एसडीएम ने लगाई फटकार

Sonipat : 212 टीमों ने की मेगा इंस्पेक्शन, फरमाणा स्कूल में एसडीएम ने लगाई फटकार
X
  • दुरुस्त नहीं मिला था रखरखाव, शिक्षा स्तर सुधारने के दिए निर्देश
  • जिले के 212 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में दिनभर किया निरीक्षण, शाम को सौंपी रिपोर्ट

Sonipat : स्कूलों में व्यवस्थाएं और शिक्षा स्तर की जांच करने के लिए जिले के 212 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। मेगा इंस्पेक्शन के तहत अधिकारियों की टीमें सुबह ही स्कूलों में पहुंच गई थी और पूरा दिन में स्कूलों में जांच की। इसी इंस्पेक्शन के तहत खरखौदा के फरमाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम खरखौदा डॉ. अनमोल पहुंची। इस दौरान स्कूलों में अव्यवस्थाएं मिली तो एसडीएम ने फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्कूल में अव्यवस्थाएं मिली और स्कूल का रखरखाव भी दुरुस्त नहीं था।

स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार करने और संशाधनों के प्रयोग की जांच करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने 212 टीमों का गठन किया था। यह टीमें निर्धारित स्कूलों में सुबह ही पहुंच गई थी। अधिकारियों ने दिन भर स्कूलों में रहकर विभिन्न गतिविधियों की जांच की। स्कूलों में प्रतिदिन ड्रम पर पीटी होती है या नहीं, यह जांचने के लिए ड्रम पर पीटी करवाई गई। शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए विद्यार्थियों से लैब में कार्य कराया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। स्कूलों में सफाई व्यवस्था से लेकर विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जांच की गई। निरीक्षण करने के लिए गठित की गई टीमों ने शाम को अपनी रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाई। जिस पर डीईओ नवीन गुलिया ने संतोष जाहिर किया।

लैब में प्रयोग भी करवाए

मेगा इंस्पेक्शन के दौरान टीमों ने स्कूलों में हाजिरी रजिस्टर के साथ ही विद्यार्थियों की कॉपियों की भी जांच की। इस दौरान सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कुछ विद्यार्थियों में विद्यार्थियों ने बेहतर तरीके से प्रश्नों के उत्तर दिए तो कहीं विद्यार्थी हिचकिचाते नजर आए। अधिरियों ने स्कूलों में बनाई गई लैब में विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रयोग करवाकर भी देखे। अधिकारियों को जहां कमियां मिली, वहां शिक्षकों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - Panipat : नौकरी लगवाने व ठेके दिलवाने के नाम पर 36 लाख की ठगी करने वाला आरोपी काबू

Tags

Next Story