Sonipat : शिक्षण संस्थान के पास पड़ा मिला 8 माह का नवजात, मृत पैदा हुआ था बच्चा

Sonipat : शिक्षण संस्थान के पास पड़ा मिला 8 माह का नवजात, मृत पैदा हुआ था बच्चा
X
शिक्षण संस्थान के पास करीब आठ माह का नवजात पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जांच की तो मामले का पता चला। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Sonipat : सेक्टर-15 स्थित शिक्षण संस्थान के पास करीब आठ माह का नवजात (Newborn) पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जांच की तो मामले का पता चला। नवजात की मां की डिलिवरी नागरिक अस्पताल में हुई और वह मृत पैदा हुआ था। जिस पर उसके परिजन उसे दफनाने शिक्षण संस्थान के पास पहुंचे तो कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। जिस पर वह उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाया।

यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि ने किसानों को किया हलकान, हलकी बूंदाबांदी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

पुलिस को मंगलवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर-15 आउटर पर शिक्षण संस्थान के पास करीब आठ माह का नवजात पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता लगा कि उसकी मां की डिलिवरी नागरिक अस्पताल में हुई थी, जिसमें वह मृत पैदा हुआ था। पुलिस ने नागरिक अस्पताल से नवजात के परिजनों का रिकॉर्ड लिया। जिस पर पंकज नाम के युवक को नागरिक अस्पताल में बुलाया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह मृत नवजात को दबाने गए थे। इस पर एक-दो व्यक्ति ने विरोध जताया। जिसके बाद लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने विरोध करना शुरू किया तो वह डरकर वहां से भाग आए। सेक्टर-27 थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद नवजात का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।


Tags

Next Story