सोनीपत हादसा : हाथों से उतरा भी नहीं था शादी की मेहंदी का रंग, उजड़ गई दो नवविवाहितों की मांग

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर देर रात हुए सड़क हादसे में कई परिवारों को तोड़कर रख दिया। हादसे में दो नर्सिंग ऑफिसर की शादी को अभी कुछ ही महीने हुई थे। जबकि तीसरा बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। घर पर तीन माह व आठ माह पहले आई दुल्हनों के हाथों की मेंहदी का रंग अभी फीका नहीं पड़ा था। सड़क हादसे ने उनके जीवन साथी को लील लिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुुपुर्द कर दिया हैं। पुलिस आरोपित ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं। वहीं हादसे में घायल चौथे साथी डीटीसी चालक की हालत दिल्ली के मेदांता अस्पताल में गंभीर बनी हुई हैं।
पश्चिम विहार दिल्ली निवासी कुलदीप दहिया ने बताया कि वह अपने निजी काम से बीती रात पानीपत की तरफ जा रहा था। उसका भांजा गौरव (28) निवासी राजस्थान हाल में रोहणी व जितेंद्र (28) अंकित (22) अपने चौथे साथी गौरव पुत्र रमेश निवासी नांगल ठाकरान के साथ कार में सवार होकर मुरथल खाना खाकर भिगान टोल से वापिस दिल्ली की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डीवाईडर में जा टकराई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों की मदद व कड़ी मशक्त के बाद गाड़ी के अंदर बैठे गौरव उसके दोस्तों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सक ने जितेंद्र, अंकित व मेरे भांजे गौरव को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल गौरव पुत्र रमेश की हालत गंभीर होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क मार्ग से हटवाकर सड़क किनारे लगवाया। उसके बाद नागरिक अस्पताल में पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक गौरव के मामा के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
हादसे में दो नर्सिंग ऑफिसर व छात्र की हुई मौत, चालक की हालत गंभीर
देर रात जीटी रोड पर हुए हादसे के बाद सुबह नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक गौरव के दोस्तों ने बताया कि गौरव व जितेंद्र दोनों नर्सिंग ऑफिसर थे। दोनों की डयूटी दिल्ली रोहणी के अम्बेडकर अस्पताल में थी। देर शाम को घर से डयूटी के लिए निकले थे। उसके बाद उनका प्लान घुमने जाने का बना गया। रात को सड़क हादसे की सूचना मिली। उनके साथ गौरव पुत्र रमेश डीटीसी में चालक के पद पर तैनात था। जोकि घायल अव्यवस्था में मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उसका उपचार चल रहा हैं।
गौरव की शादी तीन माह तो जितेंद्र की आठ माह पहले हुई
नागरिक अस्पताल में शव को लेने पहुंचे मृतक के परिजनों व दोस्तों ने बताया कि गौरव पुत्र बलबीर की शादी महज तीन माह पहले हुई थी। जबकि जितेंद्र की शादी को अभी आठ महीने ही हुए थे। गौरव का साथी अंकित अभी बीए तृतीय में पढ़ाई कर रहा था। वहीं चौथे साथी गौरव पुत्र रमेश के पास दो बेटियां हैं। हादसे के बाद सभी के घरों में मातम छाया हुआ हैं। वहीं हादसे में घायल गौरव अपनी जिंदगी को बचाने की जंग दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लड़ रहा हैं।
एक साथ की थी डयूटी ज्वाइनिंग, हो गई थी गहरी दोस्ती
परिजनों ने मिली जानकारी के अनुसार गौरव व जितेंद्र अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से जीएनएम की पढ़ाई को पूरा किया था। करीब दो साल पहले दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में दोनों की एक साथ ही ज्वाइनिंग हुई थी। जिसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। वहीं हादसे में मृतक अंकित की दोस्ती गौरव के साथ स्कूल में हुई थी। जोकि गांव का होने के साथ-साथ स्कूल में जूनियर था। वहीं गौरव पुत्र रमेश भी गांव का होने के चलते दोस्त था। चोरों घुमने के लिए अपनी कार में सवार होकर निकले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS