Sonipat : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार वायु सेना कर्मी की मौत

Sonipat :  डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार वायु सेना कर्मी की मौत
X
  • गांव मोहाना में हुआ हादसा, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
  • रोहतक स्थित शादी समारोह से आया था वापिस मृतक

Sonipat : सोनीपत-गोहाना सड़क मार्ग पर गांव मोहाना के पास स्थित फिलिंग स्टेशन के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार वायु सेना कर्मी की मौत हो गई। वह रोहतक में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहा था। उन्हें शाम को ही झारखंड के लिए रवाना होना था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वह वायु सेना की लेखा शाखा में कार्यरत था। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।

गांव जुआं निवासी मनोज ने बताया कि उनका छोटा भाई यतनम वायु सेना में कार्यरत था। वह दो दिन पहले रोहतक शादी में गया था। उनके भाई की नियुक्ति झारखंड में थी। उन्होंने शनिवार को दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर झारखंड जाना था। वह रोहतक से घर लौटते समय गांव मोहाना के पास स्थित फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल लेने चले गए। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मनोज के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हादसे में युवक की मौत से गांव में पसरा मातम

गांव जुआं के युवक की हादसे में मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। यतनाम दो भाइयों में छोटा था। उनका बड़ा भाई मनोज है। यतनाम अविवाहित थे। शनिवार को ड्यूटी पर जाने के लिए उन्होंने सभी तैयारी कर रखी थी। लेकिन हादसे ने उन्हें परिवार से सदा के लिए छीन लिया। मोहाना थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है। जल्द से जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -Gurugram : रेस्तरां में सगे भाईयों को बाउंसरों ने धुना

Tags

Next Story