एशियन गेम्स : अंतिम पंघाल को मिल सकता है मौका, पहलवान विनेश फोगाट हुई चोटिल

एशियन गेम्स : अंतिम पंघाल को मिल सकता है मौका, पहलवान विनेश फोगाट हुई चोटिल
X
  • एशियन गेम्स से हटी विनेश फौगाट, 17 अगस्त को मुंबई में होगी सर्जरी
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल 25 से

Sonipat : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने वाली पहलवान विनेश फौगाट एशियन गेम्स से हट गई हैं। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश ने सोशल मीडिया पर यह संदेश देते हुए लिखा कि वह एक दुख भरी खबर शेयर करने जा रही हैं। उनके बाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते वह एशियन गेम्स में भाग नहीं लेंगी। अब विनेश के चोटिल होने से अंतिम पंघाल को मौका मिल सकेगा। ट्रायल में उन्होंने जीत दर्ज की थी।

विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 13 अगस्त के दिन अभ्यास के दौरान उनका बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैनिंग और अन्य जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। यही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी। उन्होंने लिखा है कि उनका सपना था कि वह एशियन गेम्स में फिर से स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने 2018 में भी स्वर्ण जीता था। हालांकि चोट के कारण वह इस बार खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विनेश ने आगे लिखा कि उन्होंने अपनी चोट के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है। जिससे वह उनके रिजर्व खिलाड़ी को एशियन गेम्स में भेज सकें। वह अपने प्रशंसकों से प्रार्थना करती हैं कि वह उन्हें सहयोग करते रहें। वह 2024 में पेरिस ओलंपिक में वापसी करेंगी।

विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल 25 से

तदर्थ समिति ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल की घोषणा कर दी है। इसके लिए 25-26 अगस्त को ट्रायल होने है। ऐसे समय में चोटिल होने के चलते वह ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगी। हालांकि उन्होंने पहले भी ट्रायल में भाग लेने की बात नहीं की थी।

यह भी पढ़ें - Narnaul : बंदियों के बीच जेल में हुआ झगड़ा, 2 घायल

Tags

Next Story