सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आई काल

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक सुरेंद्र पंवार को विदेशी नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगने व मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। चर्चा है कि करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है। विधायक ने धमकी मिलने के बाद सोनीपत एसपी और डीजीपी हरियाणा को पूरे मामले से अवगत कराया है। उन्होंने सोनीपत पुलिस को लिखित शिकायत दी है। विधायक का कहना है कि उनके साथ ही साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह को भी विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आ चुकी है। हालांकि पुलिस रंगदारी वाली बात से बचते नजर आ रहे हैं।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि उन्हें 25 जून की शाम को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल और मैसेज आए थे। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी थी। बाद में उन्हें बताया गया कि कॉल जिस नंबर से आई है वह दुबई का है। धमकी भरी कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और विधायक संजय सिंह को भी आई थी। उन्होंने इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत देने की बात कही है। धमकी भरी कॉल आने के बाद विधायक ने हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या हाल होगा। कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से पलायन व्यापारी करने लग जाएंगे।
करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने की चर्चा
चर्चा है कि 25 जून को विधायक को कॉल कर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जिसमें पुलिस ने सेक्टर-27 थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रंगदारी नीरज बवाना गैंग के नाम पर मांगने की चर्चा है। हालांकि विधायक पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
विधायक का कहना है कि धमकी मिलने के तुरंत बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। उनके साथ पुलिस टीम लगाई गई है। सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी विधायक के साथ हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS