Sonipat : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, नट-बोल्ट बनाने की फैक्टरी में की थी नंदकिशोर की हत्या

Sonipat : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,  नट-बोल्ट बनाने की फैक्टरी में की थी नंदकिशोर की हत्या
X
  • शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए बरोदा के पास शव झाड़ियों में डालकर हो गए थे फरार
  • 2 लाख रुपये के लेन देन के चलते सिर में हथोड़ा मारकर उतारा था मौत के घाट

Sonipat : बरोदा थाना क्षेत्र में सिर में गहरी चोट मारकर वैद्य की हत्या के ब्लांइड मर्डर (Blind Murder) मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों ने दो लाख रुपयों के लेन देने के चलते वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपित राकेश व सोनू निवासी बैंसी जिला रोहतक के है। पुलिस आरोपितों के पास से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी को बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया।

गांव दरियापुर निवासी वीरभान ने बताया था कि उसका भाई नंदकिशोर रोहतक में हिसार बाइपास पर मेडिकल स्टोर पर काम करता था। वह वैद्य के तौर पर काम करते हुए मरीजों को देशी दवाएं भी देने लगा था।। शनिवार सुबह नौ बजे उसके भाई नंदकिशोर भतीजे योगेश के दोस्त गांव बडौता के सन्नी की कार में सवार होकर किसी को दवा देने के लिए रोहतक गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शनिवार देर शाम को सूचना मिली कि नंदकिशोर का शव गांव बरोदा और बनवासा के बीच बुटाना माइनर के साथ झाड़ियों में पड़ा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर थी। नंदकिशोर के सिर, आंख, माथे और कान पर धारदार हथियार के निशान मिले। घटनास्थल पर कार खड़ी थी। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसीपी भारती डबास ने बताया कि मामले में पुलिस की चार टीमों को गठन किया था। टीमों ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। राकेश ने नट बोल्ट की फैक्टरी लगा रखी है। राकेश की काफी लोगों से देनदारी थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वैद्य नंदकिशोर जो रोहतक में काम करता था। उससे दो लाख रुपये का लेनेदेन चल रहा था। वह फैक्टरी में रुपये लेने के लिए पहुंचा। जहां उसके सिर में हथोड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद शव को गाड़ी में डालकर बरोदा-बनवासा रोड पर डाल दिया। मामले में सीसीटीवी की रिकार्डिंग मिली थी, जिसमें हत्यारोपित शव को गाड़ी में डालकर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं एक हत्यारोपित शव को गाड़ी में डालकर लेकर चला, जबकि दूसरा हत्यारोपित स्कूटी पर गाड़ी के साथ-साथ चल रहा था। आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त चादर, स्कूटी व हथोड़े को बरामद किया है। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : साधु के भेष में गाड़ी सवार, 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया प्रयास




Tags

Next Story