Sonipat : पीएमश्री स्कूलों के लिए लाखों का बजट जारी

Sonipat : पीएमश्री स्कूलों के लिए लाखों का बजट जारी
X
  • जिले के 3 स्कूलों को मिला हुआ है पीएमश्री का दर्जा, बढ़ाई जाएंगी सुविधा
  • फायर सेफ्टी, आईडी कार्ड के अलावा अन्य सुविधाओं पर होगा खर्च

Sonipat : जिले के पीएमश्री स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने बजट जारी किया है। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाओं के लिए कुल 13.38 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इस राशि को स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने, फायर सेफ्टी उपकरण खरीदने और विद्यार्थियों के पहचान पत्र बनवाने पर खर्च किया जाएगा।

शिक्षा विभाग पीएमश्री स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने की तरफ गंभीरता से ध्यान दे रहा है। इन स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल जिले के तीन स्कूलों को पीएमश्री स्कूल का दर्जा दिया गया है। हालांकि सभी खंडों में पीएमश्री स्कूल बनाए जाने हैं, जिसके लिए कुछ स्कूलों का नाम पीएमश्री की लिस्ट में शामिल किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद उन स्कूलों को भी पीएमश्री स्कूल का दर्जा दे दिया जाएगा। पीएमश्री स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक लैब, आधारभूत संरचना के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

तीन स्कूल हैं पीएमश्री, विद्यार्थियों के अनुसार जारी होगा बजट

जिले में तीन स्कूलों को पीएमश्री स्कूल का दर्जा दिया गया है। इसमें मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बारोटा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और खरखौदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में मुरथल अड्डा और अकबरपुर बारोटा के स्कूलों में विद्यार्थी संख्या एक हजार से अधिक है, जबकि खरखौदा स्थित स्कूल में एक हजार से कम विद्यार्थी हैं। शिक्षा विभाग ने एक हजार से अधिक संख्या वाले स्कूलों में सिविल वर्क के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और एक हजार से कम संख्या वाले स्कूलों को एक लाख रुपये का बजट जारी किया गया है।

बनाए जाएंगें सेल्फी प्वाइंट

सरकार का प्रयास है कि विद्यार्थी पीएमश्री स्कूलों की तरफ आकर्षित हो सकें, इसके लिए इन स्कूलों में सुविधाओं के साथ सुंदरीकरण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सेल्फी प्वाइंट बनवाने पर आने वाला खर्च स्कूल ग्रांट से ही वहन करना होगा।

किस चीज में कितना खर्च होगा बजट

सिविल वर्क के लिए 4 लाख रुपए, फायर सेफ्टी ग्रांट में 7 लाख 50 हजार रुपए, विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र बनाने के लिए एक लाख 88 हजार 450 रुपए खर्च किए जाएंगे। कुल मिलाकर 13 लाख 38 हजार 450 रुपए खर्च किए जाएंगे। सहायक परियोजना समन्वयक रूपेंद्र पुनिया ने बताया कि जिले में बनाए गए तीन पीएमश्री स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट जारी किया गया है। जिसका प्रयोग सिविल वर्क, फायर सेफ्टी व पहचान पत्र बनवाने के लिए किया जाना है। स्कूलों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बजट जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -Hisar : आलू की फसल में पिछेती झुलसा बीमारी के प्रकोप की संभावना


Tags

Next Story