सोनीपत : अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, 1 बाउंडरी वॉल, 1 ढाबा और एक धर्म कांटे को किया ध्वस्त

सोनीपत : अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, 1 बाउंडरी वॉल, 1 ढाबा और एक धर्म कांटे को किया ध्वस्त
X
जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें, क्योंकि अवैध काॅलोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। गांव अकबरपुर बारोटा की राजस्व संपदा में गुरुवार को अकबरपुर बारोटा से बाजिदपुर सबौली रोड पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान दो लेबर क्वार्टर, 1 बाउंडरी वॉल, 1 ढाबा तथा एक धर्म कांटे को ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार (DTP) ललित बजाड़ ने कहा कि जिले में विकसित हो रही अवैध काॅलोनियों तथा अवैध निर्माण को शुरूआत में ही ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया है।

जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें, क्योंकि अवैध काॅलोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा, प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं। तोड़-फोड़ कार्यवाही के दौरान सहायक नगर योजनाकार अंजू सहित फील्ड स्टाफ सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags

Next Story