Sonipat : एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में छाया अंकेत तोमर, जीते 3 मेडल

- कोरिया के चांगवोन में आयोजित की गई आईएसएसएफ 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप
- निशानेबाज खिलाड़ी का वापस लौटने पर किया जाएगा स्वागत
Sonipat : कोरिया के चांगवोन में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार निशाना लगाते हुए अंकेत तोमर ने दो रजत सहित तीन पदक अपने नाम किए और पूरे एशिया में भारत का डंका बजाया। साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने अंकेत तोमर की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि विजेता निशानेबाज का वापस लौटने पर कॉलेज में भव्य स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंकेत तोमर ने कोरिया के चांगवोन में आयोजित आईएसएसएफ 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अपने स्टीक निशाने से सबको चकित कर दिया। अंकेत ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन में सिल्वर मेडल, जूनियर मेन टीम में ब्रॉन्ज मेडल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मेन टीम में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। साउथ पॉइंट ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित खत्री, साउथ पॉइंट कॉलेज की कार्यकारी अधिकारी डॉ. ममता सचदेवा, सीईओ भावना कालरा ने पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। अंकेत तोमर के पिता गांव रतनगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ने लाडले की उपलब्धि पर खुशी जताई।
यह भी पढ़ें - 9 साल बाद भी अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को स्थाई मान्यता का इंतजार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS