Sonipat : गूगल मैप पर रेटिंग देने का टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर लाखों की ठगी

Sonipat : गूगल मैप पर रेटिंग देने का टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर लाखों की ठगी
X
  • पीड़ित को पहले एक हजार रुपए देने पर 1450 लौटाए, मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर की ठगी
  • 30 से 60 फीसदी कमीशन देने का झांसा देकर नकदी ऐंठ ली, पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज कराया मुकदमा

Sonipat : कुंडली थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की साइबर ठगी करने के आरोप का मामला सामने आया। पीड़ित इंजीनियर ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। मामला साइबर थाना पुलिस के पास पहुंचा। जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगों ने गूगल मैप पर फाइव स्टार रेटिंग देने का टास्क पूरा करने का झांसा देकर उनकी टेलीग्राम पर आईडी बनवाई और बाद में खाते में नकदी डलवा ली। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

टावर-पी कुंडली निवासी अशोक ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर 29 अक्टूबर को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था। जिसमें उन्हें गूगल मैप पर फाइल स्टार रेटिंग देने को लिखा गया था। साथ ही लिखा था कि रेटिंग देने पर वह इसके एवज में उन्हें रुपये देंगे। उन्होंने उनके पास टेलीग्राम लिंक भेजा गया। जिस पर बात करने को कहा गया। बाद में उन्हें टेलीग्राम एप डाउनलोड करने को कहा। उसके बाद कई अन्य आईडी उनके साथ जोड़ दी गई। उसके बाद उन्हें एक हजार रुपए उनके दिए खाते में डालने को कहा गया। उन्होंने रुपए डाले तो इसकी एवज में उन्हें मुनाफा समेत 1450 रुपए उनके खाते में लौटा दिए गए। यह रुपये 30 अक्टूबर को खाते में डाले गए।

उसके बाद उन्हें झांसे में लेकर टास्क पूरा करने को कहा। उन्हें टास्क पूरा करने के नाम पर 30, 40 और 60 फीसदी तक मुनाफा देने का झांसा दिया। जिससे वह उनकी बातों में आ गए। पीड़ित ने अपने दो बैंक खातों से 30 व 31 अक्टूबर को 15 बार में 46.33 लाख रुपए डाल दिए। उनसे 15 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक एक बार में डलवाए गए। उन्हें कोई रुपया नहीं दिया गया। उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी खाते खुलवा कर व फर्जी वेबसाइट व लिंक भेजकर उन्हें झांसे में लिया गया। पीड़ित ने मामले से साइबर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना सोनीपत के जांच अधिकारी अजमेर ने बताया कि इंजीनियर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर ठगी से बचने को सभी को जागरूक रहना होगा। लालच में नहीं फंसना चाहिए। तभी जाकर साइबर ठगों से बचा जा सकता है। जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Jind : उचाना थाना में तैनात महिला हैड कांस्टेबल 7 हजार रिश्वत लेती काबू



Tags

Next Story