Sonipat : झांसे में लेकर दिल्ली व उत्तर प्रदेश के ठेकेदारों से लाखों की ठगी

Sonipat : झांसे में लेकर दिल्ली व उत्तर प्रदेश के ठेकेदारों से लाखों की ठगी
X
  • फैक्टरी मालिक बनकर आरोपियों ने दिया ठगी को अंजाम
  • पुलिस ने दोनों ठेकेदारों के बयान पर दर्ज किया मुकदमा

Sonipat : सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में दिल्ली व उत्तर प्रदेश के दो ठेकेदारों को झांसे में लेकर 22.26 लाख रुपए ऐंठे गए। दोनों ठेकेदाराें को झांसे में लेकर सेक्टर-15 की कोठी में बुलाया गया। जहां पर फैक्टरी मालिक बनकर बाकायदा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। जब दोनों ठेकेदार अपने साथियों के साथ फैक्टरी में पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था और कोठी भी बंद मिली। जांच में पता लगा कि कोठी को किराए पर लेकर उन्हें फंसाया गया था। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पट्टी चौधारान बड़ौत यूपी निवासी यामीन ने बताया कि वह फैक्टरी को ठेके पर लेकर उसका मलबा खरीदकर उसे तुड़वाते है। वह फिलहाल सोनीपत के बारोटा क्षेत्र में अपने साझेदार के साथ फैक्टरी लेकर तोड़ रहे है। उनके पास 11 अक्टूबर को कार सवार व्यक्ति आया था। उसने खुद को सुरेश शर्मा बताया और कहा कि उनके मालिक धर्मबीर की राई औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी है। वह उसे बेचना चाहते है। जिस पर वह 12 अक्टूबर को फैक्टरी देखकर आए थे। उसके बाद सुरेश ने उन्हें लोकेशन भेजकर सेक्टर-15 स्थित कोठी में बुला लिया। वहां पर उनके साथी नईम व सलीम ने 20.51 लाख रुपए में सौदा कर लिया। साथ ही 51 हजार रुपए बयाना दे दिया। बाद में 13 अक्टूबर को 10.25 लाख रुपए भी कोठी पर आकर दे दिए। इसकी उन्होंने वीडियो भी बना ली। आरोपियों ने यामीन के नाम पर पहले ही शपथ पत्र बनवाया हुआ था, जिस पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही शपथपत्र अपने पास रख लिया। जब वह 14 अक्टूबर को बताई गई फैक्टरी पर पहुंचे तो ताला लगा मिला। चौकीदार भी गायब था। बाद में कोठी पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा था। आसपास के लोगों ने बताया कि कोठी किराए पर दी गई है। यामीन ने बताया कि उनसे दो लाख का चेक भी ले रखा है।

दिल्ली के ठेकेदार से भी ऐंठे 11.50 लाख रुपए

दिल्ली के शालीमार बाग नार्थ वेस्ट निवासी राजू ने भी सेक्टर-27 थाना में शिकायत दी कि उनके साथ राई औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी का मलबा बेचने के नाम पर 11.50 रुपए की ठगी की गई है। उनके पास सुरेश शर्मा के नाम से 7 अक्टूबर को कॉल की गई थी। वह 8 अक्टूबर को फैक्टरी देखकर गए थे। बाद में 9 अक्टूबर को उन्हें भी सेक्टर-15 की कोठी में बुलाया था। वहां पर 22.50 लाख रुपए में फैक्टरी का सौदा कर 11.50 लाख रुपए सुरेश शर्मा को दिए गए। धर्मबीर ने उनके साथ एग्रीमेंट (समझौता) किया था। वह 15 अक्टूबर को फैक्टरी में गए तो वह बंद मिली। बाद में कोठी पर भी ताला लटका मिला।

सेक्टर-27 शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अलग-अलग दो शिकायतों में लाखों रुपए की नकदी ऐंठने के आरोप लगे है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर लिए है। मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द ठगों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Rewari : रसियावास रोड की अवैध कॉलोनी पर चला डीटीपी का बुलडोजर

Tags

Next Story