Sonipat : संदिग्ध परिस्थितियों में 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

Sonipat : संदिग्ध परिस्थितियों में 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
X
गांव में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत हो गई। लड़की अपने मामा के घर रहती थी, जिसके परिवार में उसकी बुजुर्ग नानी व उसका मामा रहते हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Sonipat : बीती रात क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत (Suspicious Death) हो गई। लड़की अपने मामा के घर रहती थी, जिसके परिवार में उसकी बुजुर्ग नानी व उसका मामा रहते हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मृतका पास के गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा थी, जिसे बीती रात्रि को दर्द हुआ और उसे अस्पताल लेकर जाने लगे तो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। सुबह अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां की जा रही थी तो इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने परिजनों की सहमति व लिखित सूचना के आधार पर लड़की के शव का पंचनामा करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिर भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अगर कोई आपराधिक मामला सामने आता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बिना परमिट के बसों पर Roadways फ्लाइंग ने कसा शिकंजा, गतौली के पास एक बस को पकड़ा

Tags

Next Story