सोनीपत : सर्विस रोड पर खड़े ट्रक में मिले चालक की गला दबाकर की थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

सोनीपत : सर्विस रोड पर खड़े ट्रक में मिले चालक की गला दबाकर की थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
X
हरियाणा के सोनीपत जिले स्थित बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौहाना जोशी के पास रोड पर खड़े ट्रक में चालक का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौहाना जोशी के पास सर्विस रोड पर खड़े ट्रक में मिले चालक की गला दबाकर हत्या की गई थी। चालक का शव दो दिन पहले ट्रक में मिलने के बाद हृदयाघात की आशंका के चलते पोस्टमार्टम कराया गया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उनके बेटे के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है।

गांव गोपालगढ़ भरतपुर राजस्थान निवासी दुर्गा सिंह ने बताया कि बताया कि उनके पिता बीरबल सिंह (53) ट्रक चालक थे। वह गुरुग्राम की एक्स-प्रेस कंपनी में कार्यरत थे। परिवार के लोग दो-तीन दिन से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था। उनके पिता 17 जनवरी को ट्रक लेकर गांव चौहान जोशी स्थित स्थित दावत राइस मिल से चावल लेने आए थे। उन्होंने 19 जनवरी की रात को चावल लोड कर लिए थे। उन्होंने रात को कोहरा होने के चलते ट्रक को सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया था। 21 जनवरी को पुलिस को ट्रक में शव पड़ा होने की जानकारी दी गई थी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।

वहीं उसी दिन कंपनी के दूसरे ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव शिवारा निवासी यासीन ने दुर्गा सिंह को बताया कि उनके पिता का शव ट्रक के अंदर मिला है। जिस पर वह परिवार के लोगों संग सोनीपत पहुंचा था। उनके पिता का शव नागरिक अस्पताल में रखा था। उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। उन्हें लगा कि ठंड के चलते हृदयाघात से उनके पिता का निधन हो गया है। जिस पर उनके बयान के आधार पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया था। उन्होंने गांव में जाकर पिता का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके पिता बीरबल सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी। जिसका पता लगने पर पुलिस ने उन्हें सूचना दी। उन्होंने बहालगढ़ थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दुर्गा सिंह ने बताया कि अज्ञात ने किसी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी खंगालने के साथ अन्य चालक-क्लीनर का लगाया जा रहा पता

हत्यारों का पता लगाने के लिए अब पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। जिससे हत्या करने वालों के बारे में सुराग लगाया जा सके। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि घटना की रात को सर्विस रोड पर कितने ट्रक खड़े थे और उनके चालक-क्लीनर कौन थे। उनका मृतक बीरबल सिंह के साथ कोई झगड़ा तो नहीं हुआ था। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक के साथ लूटपाट नहीं की गई है। उसका मोबाइल, कागजात और पर्स भी ट्रक में मिले हैं। अगर कोई लूटपाट के लिए वारदात को अंजाम देता तो पर्स व मोबाइल को लूटकर ले जाता।

परिवार में बेटा-बेटी व पत्नी

बीरबल सिंह के परिवार में उनका बेटा दुर्गा सिंह, बेटी प्रियंका व पत्नी हरवाई देवी है। बेटा-बेटी की शादी हो चुकी है। हरवाई देवी घरेलू महिला है। घटना के बाद से परिवार का रोकर बुरा हाल है। संदिग्ध हालत में ट्रक में शव मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द हत्यारोपितों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Tags

Next Story