कुख्यात काला जठेड़ी का भाई बनकर युवक को दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में कुख्यात काला जठेड़ी के नाम से कारोबारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने कारोबारी को फाइनेंसर समझकर धमकी दी। उसने दोबारा से काल करने और बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी दिल्ली से दी गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।
फतेहपुर निवासी राकेश दहिया ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह पूर्व सरपंच है,और एक राजनीतिक पार्टी में अच्छी पहुंच रखते है। वह खेती करने के साथ ही जेसीबी किराए पर चलवाकर कारोबार भी करते है। उनके पास 22 जनवरी की शाम को एक अनजान नंबर से कॉल आई। उस समय वी सुपरमैक्स सोसायटी में बैठे हुए थे। काल करने वाले ने पूछा कि आप फाइनेंस का काम करते है। उन्होंने फाइनेंस का धंधा नहीं करने की बात कही। इस पर काल करने वाले युवक ने अभद्रता शुरू कर दी। उसने खुद को कुख्यात काला जठेड़ी का भाई नाना बताया।
उसने कहा कि आपकी लगातार शिकायत मिल रही है। अब अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ। उसके धमकाते हुए कहा कि वह जल्द ही दोबारा से कॉल करेगा और जरूरत होगी तो जल्द मुलाकात भी करेगा। पुलिस ने पूर्व सरपंच राकेश दहिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उक्त काल दिल्ली से की गई थी। पुलिस प्रत्येक पहलू से जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS