Sonipat : बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, दो दिन पहले हुई थी कहासुनी

Sonipat :  बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, दो दिन पहले हुई थी कहासुनी
X
पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आरोपित कश्मीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव ईशापुर खेड़ी में एक बुजुर्ग की डंडों से पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक का बेटा मजदूरी कर लौटा तो पिता गांव की चौपाल के पास बेसुध पड़े मिले। शरीर पर चोट के कई निशान थे। सूचना के बाद पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में ले लिया है। पुलिस (Police) ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव ईशापुर खेड़ी निवासी सोमबीर उर्फ भोलू ने बरोदा थाना की बुटाना चौकी पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। वह 15 अगस्त को दोपहर के समय घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उन्हें पड़ोसी की बेटी मिली। उसने उसके पिता राजपाल के बारे में बताया कि ताऊ चौपाल के पास बेसुध पड़े हैं। जिस पर वह चौपाल के पास पहुंचे तो पिता राजपाल गंभीर हालत में पड़े पाया। उन्होंने पता किया तो ग्रामीण चिराग ने उसे बताया कि वह स्कूल से घर आ रहे थे तो उन्होंने देखा था कि चौपाल के पास गांव का ही l कश्मीर डंडे से आपके पिता राजपाल को मार रहा था। सोमबीर ने बताया कि उन्होंने देखा कि उनके पिता के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। जिस पर वह परिजनों की मदद से अपने पिता को लेकर घर पर पहुंचे। जहां पर उनके पिता की देर शाम मौत हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची बरोदा थाना की बुटाना चौकी ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने बेटे के बयान पर कश्मीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराएगी। राजपाल के बेटे सोमबीर ने बताया कि उनके पिता की दो दिन पहले कश्मीर के पिता संग कहासुनी हो गई थी। उसी कहासुनी की रंजिश में उनके पिता की हत्या की गई है।

बुजुर्ग की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बेटे के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।- इंस्पेक्टर रमेश चंद्र, थाना प्रभारी, बरोदा

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशु के सामने आने पर पलटी एसी वॉल्वो बस, कई यात्री घायल

Tags

Next Story