शादी के लिए छुट्टी आया फौजी हुआ लापता, 30 जनवरी को होनी है शादी, पुलिस कर रही है खोज

शादी के लिए छुट्टी आया फौजी हुआ लापता, 30 जनवरी को होनी है शादी, पुलिस कर रही है खोज
X
हरियाणा के सोनीपत जिले में अपनी शादी के लिए अवकाश लेकर आया सेना का जवान संदिग्ध हालात में लापता हो गया। पुलिस फौजी को ढ़ूंढ़ने में लगी है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: अपनी शादी के लिए अवकाश लेकर आया सेना का जवान संदिग्ध हालात में लापता हो गया। वह अपनी कार से शादी की खरीदारी करने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग उसको हर संभव स्थान पर तलाश कर रहे हैं। उसके बावजूद पता नहीं लग पा रहा है। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सदर थाना क्षेत्र के गांव बैंयापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पास एक बेटा व एक बेटी हैं। उनका बेटा परविंदर सेना में जवान है। उसकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में है। आजकल उनकी यूनिट अंबाला में तैनात थी। परविंदर की शादी 30 जनवरी को दिल्ली की युवती से तय कर दी गई थी। परविंदर ने युवती को देखकर पसंद कर लिया था और उसकी सहमति से ही शादी की तैयारियां शुरू की गई थीं। वह 20 जनवरी को शादी के लिए अवकाश लेकर आ गए थे। वह 26 जनवरी को अपनी कार से शादी के कपड़े खरीदने के लिए गए थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। शाम को परिवार के लोगों ने उनका मोबाइल मिलाया तो वह स्विच आफ आ रहा है। उसके बाद से परविंदर का मोबाइल स्विच ऑफ है। उसका कहीं पर भी पता नहीं लग पाया है। सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जवान की तलाश शुरू कर दी है। जवान का फोटो हरियाणा के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को भी भेजा गया है।

Tags

Next Story