गली में नाच रहे लोगों पर अज्ञात ने डाला पानी, शक पर पड़ोसी परिवार पर किया हमला

गली में नाच रहे लोगों पर अज्ञात ने डाला पानी, शक पर पड़ोसी परिवार पर किया हमला
X
मोहाना थाना क्षेत्र में गली में नाच रहे लोगों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पानी डाल दिया। जिसके बाद डीजे पर नाच रहे युवक ने घर में घुसकर परिवार के सदस्य पर हमला कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: मोहाना थाना क्षेत्र में गली में नाच रहे लोगों पर अज्ञात ने पानी डाल दिया। जिसे बाद डीजे पर नाच रहे युवक ने घर में घुसकर परिवार के सदस्य पर हमला कर दिया। मारपीट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए व्यक्ति के बेटे व पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां से चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की बेटी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव मोहाना निवासी एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि गत 14 जनवरी को उनके पड़ोस में शादी थी। रात करीब 10 बजे गली में डीजे पर कई व्यक्ति नाच रहे थे। उसी दौरान किसी ने नाचने वाले व्यक्तियों पर पानी डाल दिया। नाचने वाले व्यक्तियों ने उसके पिता पर पानी डालने का आरोप लगाते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके पिता डर के चलते घर में अंदर आ गए। घर के अंदर घुसकर उसके पिता से मारपीट करना शुरू कर दिया। लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर उसका भाई व मां बीच-बचाव करने लगे। उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

पड़ोसियों को इकट्ठा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद उसके पिता को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। जांच अधिकारी एसआई समुंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Tags

Next Story