12 जनवरी से प्रारंभ होंगी डीसीआरयूएसटी की परीक्षाएं, 20 हजार विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

12 जनवरी से प्रारंभ होंगी डीसीआरयूएसटी की परीक्षाएं, 20 हजार विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
X
हरियाणा के दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डीसीआरयूएसटी की परीक्षाएं 12 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं। इस परीक्षा में करीब 20 हजार विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं।

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की परीक्षाएं 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने 9 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देगें।

विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि परीक्षा स्वयं का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया है। विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद पता चल जाता है कि किस क्षेत्र में उन्हें अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.एम.एस.धनखड़ ने कहा कि परीक्षाओं में इस बार करीब 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देगें।

Tags

Next Story