Sonipat: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे डीसीआरयूएसटी के शिक्षक, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पे फिक्सेशन की फाइल दबाने का आरोप

Sonipat: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे डीसीआरयूएसटी के शिक्षक, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पे फिक्सेशन की फाइल दबाने का आरोप
X
हरियाणा के सोनीपत जिले में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के शिक्षकों की समिति ने 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने का ऐलान किया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के शिक्षकों की समिति ने 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने का ऐलान किया है। समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि विवि प्रबंधन पे फिक्सेशन की फाइल दबाकर बैठा हुआ है, जिसकी वजह से शिक्षक वर्ग परेशान है। विश्वविद्यालय की तरफ से दावे तो लंबे चौड़े किए जाते हैं लेकिन धरातल पर वही ढाक के तीन पात। शिक्षकों की पदोन्नति सरकार के नियमानुसार होते हुए भी एक वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन शिक्षकों की पेय फिक्स विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं की है।

डीसीआरयूएसटी में शिक्षकों की पदोन्नति सरकार के नियमानुसार होने के बावजूद भी, उनका वेतन फिक्स नहीं किया जा रहा है। पदोन्नति के बाद शिक्षक कभी फैकल्टी डिपार्टमेंट में तो कभी आडिट में जाते हैं। पेय फिक्स करवाने को लेकर शिक्षक अनेक बार विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल चुके हैं। लेकिन डीसीआरयूएसटी प्रशासन द्वारा हर बार शिक्षकों को लॉलीपॉप दे दिया जाता है। शिक्षक कह रहे हैं कि उनकी पदोन्नति सरकार के नियमानुसार हुई है। पदोन्नति कमेटी में विश्वविद्यालय प्रशासन शामिल रहा है तो ऐसे में पदोन्नति की पेय फिक्स करने में क्या समस्या है। जान बूझकर डिप्टी रजिस्ट्रार फेकल्टी, आडिट विभाग द्वारा समस्याओं को उत्पन्न किया जा रहा है।

इस बारे में जब विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया गया तो केवल आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। एक वर्ष से अधिक का समय होने पर शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया है। लंबित मांगे पूर्ण न होने पर शिक्षकों ने मिलकर कुलपति प्रो.राजेंद्र अनायत को ज्ञापन दिया है कि अगर उनकी लंबित मांगें पूर्ण नहीं की गई तो शिक्षक 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर हो जाएगें। इसकी पूर्ण जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। शिक्षकों की संयुक्त समिति के सदस्य प्रो.सुरेंद्र दहिया, प्रो.दिनेश सिंह,डा.प्रदीप सिंह, डा.राजेश्वरदास, डा. अजमेर सिंह, डा. अजय डबास, डा.ज्ञानेंद्र सिंह, डा. ममता भगत आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story