साेनीपत जिला बार एसोसिएशन चुनाव : उप प्रधान पद पर पहली बार महिला अधिवक्ता ने किया आवेदन

साेनीपत जिला बार एसोसिएशन चुनाव : उप प्रधान पद पर पहली बार महिला अधिवक्ता ने किया आवेदन
X
सह सचिव के पद पर इस बार हो रहे चुनाव में दो महिला अधिवक्ताओं ने ने फार्म भरा था, लेकिन फार्म उठाने के अंतिम दिन में एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस ले लिया। जिसके बाद उक्त पद पर महिला अधिवक्ता को निर्विरोध चुन लिया गया है। वहीं उपप्रधान पद पर पहली बार महिला अधिवक्ता ने ताल ठोकी है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। जिला बार एसोसिएशन में महिलाओं को सम्मान देने के लिए पांच पदों में से एक पद को काफी वर्षों पहले आरक्षित कर दिया गया था। सह सचिव के पद पर इस बार हो रहे चुनाव में दो महिला अधिवक्ताओं ने ने फार्म भरा था, लेकिन फार्म उठाने के अंतिम दिन में एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद उक्त पद पर महिला अधिवक्ता को निर्विरोध चुन लिया गया है। वहीं उपप्रधान पद पर पहली बार महिला अधिवक्ता ने ताल ठोकी है। जोकि बार एसोसिएशन में उक्त पद पर पहले कभी किसी महिला ने फार्म नहीं भरा था। बार एसोसिएशन की तरफ से महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया हुआ है।

बता दें कि जिला बार एसोसिशन के चुनाव आगामी 15 दिसंबर को होंगे। उसी दिन वोट डालने के बाद देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिला बार में कुल 1305 वोटर चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं उक्त वोटरों में करीब 180 महिलाएं अधिवक्ता शामिल है। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने अधिवक्ता वोटर साथियों के पास अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जुटे हुए है। वहीं गठित चुनाव कमेटी की तरफ से कोर्ट परिसर में बैनर लगाने व पोस्टर लगाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मात्र सोशल साइट व विजिटिंग कार्ड के जरिए ही उम्मीदवार वोटर से अपने पक्ष में समर्थन लेने की अपील कर सकता है।

वर्ष 2019 में हुआ था पद आरक्षित, दो अन्य पदों पर मैदान में महिलाएं

जिला बार एसोसिशन में महिलाओं को सम्मान देने के लिए वर्ष 2019 में बार एसोसिशन का तीसरी बार चुनाव जीतने वाले अधिवक्ता अनूप दहिया ने बार एसोसिशन में सह सचिव के पद को आरक्षित किया था। उसके बाद से उक्त पद पर महिला अधिवक्ता चुनकर आ रही है। इस बार के चुनाव में सह सचिव के पर दो महिला अधिक्ताओं ने फार्म भरा था, लेकिन फार्म उठाने की अंतिम तिथि में एक फार्म को उठा लिया गया। जिसके बाद अधिवक्ता निर्मला निर्विरोध चुनी गई। वहीं उप प्रधान पद पर वर्ष 2013 में कोषाध्यक्ष रह चुकी महिला अधिवक्ता युविका ने ताल ठोकी है। वहीं सेक्टरी के पद पर तीसरी बार कुसुम दहिया अपनी किस्मत आजमां रही है।

ये भी पढ़ें- पुलिस की अपील : सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो न करें युवा

Tags

Next Story