सोनीपत : डेढ़ माह से लापता है चिकित्सक पति, प्रोफेसर पत्नी ने गृहमंत्री विज से की शिकायत

सोनीपत : डेढ़ माह से लापता है चिकित्सक पति, प्रोफेसर पत्नी ने गृहमंत्री विज से की शिकायत
X
पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। पीड़ित प्रोफेसर ने इस मामले में गृहमंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने पुलिस पर आरोपित फाइनेंसर से ठीक से पूछताछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। एक महिला प्रोफेसर ने फाइनेंसर पर परेशान करने व पति के लापता होने में आरोपितों का हाथ होने की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज से की है। प्रोफेसर के चिकित्सक पति डेढ़ महीने पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। पीड़ित प्रोफेसर ने इस मामले में गृहमंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने पुलिस पर आरोपित फाइनेंसर से ठीक से पूछताछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

कबीरपुर की रहने वाली डा. कविता ने बताया कि वह राई स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उसके पति डा. कमल दहिया पेशे से चिकित्सक हैं। उन्होंने तीन फाइनेंसर से कुछ रुपये उधार लिए थे। इस मामले में फाइनेंसर का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा था। रुपयों का भुगतान करने के बावजूद फाइनेंसर रुपयों का दबाव बनाते जा रहे थे। वह 10 रुपया सैकड़ा का ब्याज वसूल रहे थे। इसी बीच संदिग्ध हालत में उनके पति गायब हो गए। प्रोफेसर ने पति के गायब होने का आरोप फाइनेंसर पर लगाया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन गायब चिकित्सक का पता नहीं लगाया जा सका। इसके चलते प्रोफेसर ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। गृहमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को यथोचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हम चिकित्सक के गायब होने की गहनता से जांच कर रहे हैं। अभी उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। संबंधित फाइनेंसर से भी जानकारी ली जा रही है। हमारा प्रयास है कि चिकित्सक को जल्द बरामद कर लिया जाए। - बिजेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, थाना सिविल लाइन।

Tags

Next Story