Sonipat : चालक से मारपीट कर गाड़ी में डाला, लूटकर भागे आरोपी

- नेशनल हाइवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास ईको वैन चालक के साथ हुई वारदात
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
Sonipat : नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास ईको वैन चालक से मारपीट कर उसे गाड़ी में ही डालकर बहालगढ़ ले जाने के बाद दो युवक गाड़ी लूटकर भाग गए। चालक प्याऊ मनियारी में गाड़ी मालिक के बेटे को रुपए देने के लिए आया था। चालक ने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
गांव भठगांव निवासी हिमांशु ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह गांव नांगल कलां निवासी जगबीरी देवी की ईको वैन पर चालक है। वह गाड़ी को कुंडली-सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन तक टैक्सी में चलाते है। वह वीरवार देर शाम साढ़े सात बजे कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने गाड़ी मालिक जगबीरी देवी के बेटे राहुल को कॉल की। उनके साथ हिसाब-किताब के लिए उन्होंने प्याऊ मनियारी पर बुला लिया। उसके बाद वह प्याऊ मनियारी जाकर गाड़ी को रोक कर खड़े हो गए। इसी दौरान दो युवक आए और उन्होंने गाड़ी की चाबी छीन ली। उसके बाद उन्होंने जबरन उसे गाड़ी की पिछली सीट के नीचे डाल लिया। वह उसे लेकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़े। इस दौरान उसने उठने का प्रयास किया तो युवकों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। उन्होंने उनका मोबाइल भी छीन लिया। उन्होंने बहालगढ़ पुल के पास उन्हें नीचे उतार दिया और मोबाइल देकर गाड़ी ले मौके से भाग गए। जिस पर उन्होंने ईको वैन मालिक को मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई। कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी कुंडली इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि चालक से काबू कर ईको वैन लूटने की शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : घर में घुसा पड़ोसी युवक, नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS