Sonipat : ठंड लगने के कारण धरनारत बुजुर्ग की हालत हुई खराब

Sonipat : ठंड लगने के कारण धरनारत बुजुर्ग की हालत हुई खराब
X
  • बीपीएल परिवारों के लिए आवंटित प्लॉटों पर कब्जे की मांग कर रहे जुआं के ग्रामीण
  • बुजुर्ग को एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया अस्पताल

Sonipat : बीपीएल परिवारों के लिये आवंटित प्लॉटों पर कब्जे की मांग को लेकर जुआं के ग्रामीण कई दिनों से लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं। शनिवार को इन्हीं में से एक बुजुर्ग की ठंड लगने के कारण हालत खराब हो गई। जिसे आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौके पर अस्पताल से चिकित्सक भी पहुंचें, जिन्होंने अन्य धरनारत ग्रामीणों की जांच की।

धरने पर बैठे एक अन्य बुजुर्ग ने ठंड के चलते सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत बताई। इस दौरान जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने बताया कि गरीब परिवार अपना काम-धंधा छोड़कर धरना दे रहा है, इसके बावजूद जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। 14 सालों से जुआं के ग्रामीण अपना हक पाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन से मांग करते हुए जिला पार्षद ने कहा कि गरीब परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए ताकि इनका उनका अपना हक मिल सके।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : कांग्रेसी के घर से 300 करोड़ नकदी मिलना, इन लोगों की सच्चाई आ रही सामने

Tags

Next Story