Sonipat : मंडी के शेड को मार्केट कमेटी ने किया जानलेवा घोषित, कमेटी की तरफ से लगाए चेतावनी बोर्ड

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: शहर के कामी सड़क मार्ग स्थित सब्जी मंडी के शेड को मार्केट कमेटी की तरफ से असुरक्षित घोषित किया हुआ है। मार्केट कमेटी की तरफ से शेड का इस्तेमाल न करने के नोटिस शेड पर जगह-जगह लगा दिए है। बावजूद इसके मंडी के शेड के नीचे अन्य दिनों की तरह ही मासाखोर दिन भर सब्जी बेचते नजर आएं। मंडी में शेड के नीचे लोगों की जान जोखिम में डालकर दुकानदार फल सब्जियां बेच रहे है। सब्जी मंडी एसोसिएशन शेड को तुरंत खाली करने के पक्ष में नही है और रिपेयरिंग की मांग कर रही है।
बता दें कि गोहाना सब्जी मंडी में शेड गिरने से हुए हादसे के बाद सरकार द्वारा सभी सब्जी मंडियों व अनाज मंडियों की शैड की मजबूती की जांच के लिए एक स्पेशल टीमों का गठन किया था। सोनीपत सब्जी मंडी की शैड का निरीक्षण भी इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया गया था। जिसके बाद रिपोर्ट में शेड को किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। यही नही इंजीनियर इन चीफ कार्यालय द्वारा मार्केट कमेटी को तुरन्त प्रभाव से शैड को खाली करने की बात भी कही गई है। जिसके बाद मार्केट कमेटी ने इस संबंध में सब्जी मंडी एसोसिएशन को शुक्रवार को पत्र लिखकर शेड को खाली करने की सलाह दी है। वहीं शनिवार को जगह-जगह होर्डिंग लगाकर लोगों को चेताया गया है, लेकिन चेतावनी के बाद भी मासाखोर शेड के नीचे दुकान लगाए हुए है।
गोहाना हादसे के बाद सब्जी मंडी सोनीपत में शैड की जांच करवाई। जिसमें शैड के पिलरों व शैड को इंजीनियर की टीमों ने असुरक्षित घोषित की रिपोर्ट सौंपी है। पत्राचार के जरिए विभाग की तरफ से सब्जी मंडी की एसोसिएशन को अवगत करवाया गया है। वहीं शेड पर चेतावनी होर्डिंग भी लगा दिए गए है। सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। ---- जितेन्द्र, सचिव, मार्केट कमेटी, सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS