सोनीपत फायरिंग : गैंगस्टर रामकरण के घर से मिले 90 कारतूस

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सदर थाना क्षेत्र के गांव बैंयापुर स्थित गैंगस्टर रामकरण के घर पर पुलिस ने दूसरी बार तलाशी अभियान चलाया। तलाश के दौरान पुलिस को 90 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में कार्यवाही बढ़ाते हुए उसके दो भाईयों पर भी अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि हथियार बरामद करने के दौरान की गई जांच में सामने आया कि गैंगस्टर के दोनों भाई भी उसके साथ रहते थे। ऐसे में उन्हें भी अवैध शस्त्र अधिनियम के मामले में आरोपित बनाया गया है। पुलिस गैंगस्टर, उसके भाईयों व साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कोर्ट व खरखौदा में वारदात के बाद आरोपित फरार हैं।
कोर्ट काम्पलेक्स चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वीरवार को रोहतक की सुनारिया जेल से पेशी के लिए लाए गए अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को कैदी वाहन में रोहतक के सिपाही महेश कुमार ने तीन गोली मार दी थी। उसे काबू कर लिया गया था। उसने पूछताछ में बताया था कि वारदात रामकरण बैंयापुर के कहने पर अंजाम दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट से सर्च वारंट लेकर तहसीलदार मनोज अहलावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर ली तलाशी में 606 कारतूस, टूटा रिवाल्वर व राईफल बरामद की थी। जिसमें रामकरण को आरोपी बनाया था। सर्च अभियान पूरा नहीं होने पर शनिवार को फिर से अभियान चलाकर नकदी, आभूषण व लग्जरी गाड़ी व सामान बरामद किया था। पुलिस ने 90 कारतूस और बरामद किए थे। ग्राउंड फ्लोर के कमरे से 12 बोर के 40, 32 बोर के 45 व 7.62 बोर के 5 कारतूस मिले थे। इसके साथ ही 7.62 बोर के तीन खोल भी मिले थे। मकान में गैंगस्टर रामकरण, उसका भाई जसबीर व नरेश रहते थे। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS