गन्नौर : छात्रा को अगवा करने का प्रयास, युवकों ने मारपीट भी की, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

गन्नौर : छात्रा को अगवा करने का प्रयास, युवकों ने मारपीट भी की, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
X
स्कूल गेट पर ताला लगाने की सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व छात्रों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवाया।

गन्नौर ( सोनीपत )

गन्नौर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही 12वीं कक्षा की छात्रा को अगवा करने की कोशिश के बाद उसने खुद का बचाव किया तो आरोपी युवकों ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की व बचाव के लिए आए शिक्षक को भी पीटा। इस मामले में शुक्रवार सुबह लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने अगवानपुर गांव में स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और स्कूल के बाहर सड़क जाम कर विरोध जताया। स्कूल के गेट पर ताला लगाने की सूचना जब पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व छात्रों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवाकर सड़क पर आवागमन शुरू करवाया।

सरपंच मंजीत ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने स्कूल की एक छात्रा के साथ मारपीट कर दी थी जिसको लेकर स्कूल पर ताला लगा दिया था। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर करवाई का आश्वासन देकर स्कूल व रोड़ का जाम हटवाया। सरपंच ने कहा कि पुलिस की करवाई से ग्रामीण सन्तुष्ट है। थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि वीरवार की शाम को लड़की की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें 6 युवकों को नामजद किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दी जा रही है।



Tags

Next Story