sonipat : साइबर ठग के झांसे में आई युवती, 90 हजार गंवाए

गोहाना/सोनीपत : साइबर ठग ने खुद को एलआईसी का कर्मचारी बताकर गांव धनाना की युवती से मोबाइल पर बातचीत की। साइबर ठग ने उससे कहा कि उसके पिता की एलआईसी के नाम पर खाते में रुपए डालने हैं। युवती उसके झांसे में आ गई और उसके मोबाइल पर मैसेज आने लगे। इसके बाद उससे 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। युवती से साइबर ठग ने खाते में रुपए ट्रांसफर कराए। पीड़ित ने बरोदा थाना में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
धनाना गांव की करीना ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वह एलआईसी से बोल रहा है। उस व्यक्ति ने करीना से कहा कि उसके पिता से बात हो गई, जिसके बाद वह आपसे बात कर रहा है। उस व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेज कर कहा कि उसके पिता के खाते में पहले एक हजार रुपए और उसके बाद 30 हजार रुपए भेजे हैं। इसके बाद वह बोला कि यह रुपए गलती से आ गए हैं, जिसे वापस कर दो। साइबर ठग ने उसे बार-बार गलती से रुपए डालने की बात कही। करीना ने उसकी बात पर विश्वास कर लिया। पांच बार में उससे 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए गए जबकि मैसेज आने के बाद उसके खाते में कोई पैसा नहीं आया। युवती ने पांच हजार रुपए अपने खाते और बाकी के रुपए अपने पिता के खाते से ट्रांसफर किए। धोखाधड़ी का पता लगने पर उसने पुलिस को आनलाइन शिकायत की। इसके साथ ही थाने में पहुंचकर भी शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Hansi : जमीन बेचने के नाम पर मां-बेटे ने की करोड़ों की धोखाधड़ी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS