Sonipat: दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा किसान की हत्या की, भांजा बचा

Sonipat: दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा किसान की हत्या की, भांजा बचा
X
सोनीपत के गोहाना स्थित रभड़ा गांव में दो हमलावरों ने गोलियां बरसा कर किसान पर हत्या कर दी। इस हमले में किसान का भांजा बच गया। इस क्रम में हमलावरों की मोटरसाइकिल खेत में फंस गई और वे उसे छोड़कर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना: गाँव रभड़ा में दो हमलावरों ने गोलियां बरसा कर किसान पर हत्या कर दी जबकि उसका भांजा बच गया। हमलावरों की मोटरसाइकिल खेत में फंस गई और वे उसे छोड़कर फरार हो गए। डीएसपी मुकेश कुमार और शहर थाना के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से छह खोल और चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। स्वजन ने परिवार को किसी से रंजिश नहीं बताई, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच करेगी।

गाँव रभड़ा के सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आजाद और उसका भांजा गांव बुड़शाम का विनोद उर्फ भल्ला शनिवार दोपहर को बारह बजे अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल पर खेत में गए थे। खेत में सिंचाई के लिए पानी चला रखा था। कुछ देर बाद दूसरी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उन युवकों ने झगड़ा किया और पिस्तौल निकाली गोलियां बरसानी शुरू कर दी। आजाद ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया। विनोद सरसों के खेत में भाग गया।

हमलावरों ने दस गोलियां चलाई। आजाद को लगभग छह गोलियां मारी। वारदात के बाद हमलावर मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे तो कुछ ही दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल गेहूं खेत में उतर गई, जिसके बाद वे उसे छोड़कर पैदल भाग गए। कुछ ही देर में आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान, गांव से ग्रामीण, स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी मुकेश कुमार और शहर थाना के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने छह खोल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। मृतक के भाई सुभाष की शिकायत पर की शिकायत पर दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

स्वजन किसी से रंजिश नहीं बता रहे हैं लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी। गांव में दो पक्षों में दो साल से रंजिश चल रही है। बरोदा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 2020 में मतदान से एक दिन पहले शराब ठेकेदार रशिया की हत्या की थी। इसी रंजिश में मार्च 2021 को गोहाना में गाँव रभड़ा के रोहित और सिकंदरपुर माजरा के साहिल की हत्या की गई थी।

Tags

Next Story