दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बना सोनीपत का बेटा, कभी रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर किया था काम

हरियाणा के सोनीपत जिले के हरसाना कलां गांव के कमल पुत्र स्वर्गीय धर्मबीर सरोहा महज 26 वर्ष की आयु में देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं। यह खबर सुनकर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। कमल मध्यम एवं किसान परिवार में छह बहन भाइयों में सबसे छोटा है। जिसने गांव की चौपाल से अपने शैक्षणिक जीवन की शुरूआत करते हुए 2013 में एसएम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हिंदी माध्यम में कला संकाय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी व उसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विशेष में स्नातक तथा सोनीपत शहर के छोटू राम आर्य महाविद्यालय से अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की।
कमल ने जून 2019 में अंग्रेजी विषय में ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं दूसरी ओर कमल वर्तमान में रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में हरियाणा के "लोक पारंपरिक सांग व रागनियां का मौलिक दृश्य" विषय पर शोध कार्य कर रहा है। लगभग 3 साल पहले पिता व 2 साल पहले बड़े भाई की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से परिवार का एकमात्र सहारा जिसने परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए कड़ी मेहनत द्वारा यह मुकाम हासिल किया है। वहीं कमल ने परिवार की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए गांव के ही रेलवे स्टेशन पर करीब पिछले 1 साल तक वाहनकिया है। कमल के पिता किसान थे व माता अनपढ़ गृहिणी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS