सोनीपत: दहिया खाप ने सुरेंद्र दहिया को नियुक्त किया खाप का राष्ट्रीय प्रवक्ता, चौधरी सुरेंद्र बाणिया की अध्यक्षता में फैसला

हरिभूमि न्यूज. खरखौदा: दहिया खाप की बैठक खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र बाणिया की अध्यक्षता में गांव सिसाना में हुई। जिसमें खाप के कई तपों के प्रधानों सहित खाप के गणमान्य पंचायतियों की मौजूदगी में समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। महसूस किया गया समाज का युवा वर्ग दिशा से भटकता जा रहा है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया का प्रयोग हर युवा करता है। इसलिए सोशल मीडिया सहित जमीनी स्तर पर युवा वर्ग को खाप की विचारधारा, संस्कृति, संस्कारों से परिचित करवाने के लिये एक जागरूक युवा को खाप का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाए, जो पंचायती कार्यों के साथ-साथ इस दायित्व को निभाए।
तपों के प्रधान और पंचायतियों से विचार विमर्श करने के बाद प्रधान चौधरी सुरेंद्र बाणिया ने सुरेंद्र दहिया का नाम पेश किया। उपस्थित पंचायतियों ने अनुमोदन कर दिया और पगड़ी बाँधकर सुरेन्द्र दहिया को खाप का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। दहिया खाप के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र दहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि दहिया खाप का गौरवशाली इतिहास रहा है।
वह बचपन से ही खाप की विचारधारा से प्रभावित हैं और अपने बाल्यकाल में दहिया खाप के तत्कालीन प्रधान रामफल के विचारों को सुना और समझा है और उन्हीं का अनुसरण करते हुए सामाजिक जीवन व्यतीत किया है। इस दौरान चौधरी रमेश दहिया, प्रधान नाहरा चौबीसी, चौधरी राजेंद्र दहिया, प्रधान बारहा खांडा, चौधरी जगदीश दहिया, प्रधान दोपल्याण और कृष्ण प्रधान सहित अनेकों पंचायती गण मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS