Sonipat : एनडीए में सफल होकर फ्लाइंग ऑफिसर बनी कोमल, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

Sonipat : एनडीए में सफल होकर फ्लाइंग ऑफिसर बनी कोमल, ग्रामीणों ने किया सम्मानित
X
सिसाना की बेटी कोमल दहिया का एनडीए में चयन हुआ है। एनडीए में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर ग्रामीणों ने कोमल को बधाई दी।

Sonipat : पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पदम सिंह दहिया ने सिसाना की बेटी कोमल दहिया के एनडीए (NDA) में चयन पर खुशी व्यक्त करते उसके परिजनों को बधाइयां दी। वहीं, ग्रामीणों ने भी बेटी कोमल को सम्मानित किया और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व विधायक पदक सिंह ने कहा कि कोमल ने ग्रामीण अंचल की बेटियों को प्रोत्साहन व प्रेरणा दी है कि वे ऊंची उड़ान भरें। बेटियों को बड़े स्वप्न देखकर उन्हें साकार करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम (Municipal council) के मेयर निखिल मदान ने की। नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने कोमल दहिया को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि नि:संदेह यह बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीण अंचल से निकलकर इस स्थान पर पहुंचना सरल कार्य नहीं है। इसके लिए जज्बा, मेहनत और नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है। कोमल दहिया ने अपने पैतृक गांव पहुंचने से पहले खरखौदा में दलित नेता प्रीतम खोखर की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें -Sirsa : दुबई भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Tags

Next Story