Sonipat : प्रबंधक व खजांची ने लोन के 35 लाख रुपयों का किया गबन

Sonipat : प्रबंधक व खजांची ने लोन के 35 लाख रुपयों का किया गबन
X
  • लोन का आवेदन करने वाले आवेदकों के खाते से किया पैसा गायब
  • शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

Sonipat : शास्त्री नगर स्थित बंधन बैंक के प्रबंधक व खजांची ने मिलकर लोन का आवेदन करने वाले आवेदकों के खाते से 35 लाख 35 हजार 500 रुपए का गबन कर लिया। बैंक प्रबंधक अशोक कुमार व देवेंद्र ने आवेदकों से उनके अंगूठे लेकर उनकी लोन की राशि निकाल ली और कुछ आवेदकों की आरोपियों ने किस्त भी जमा कराई। जब आवेदकों को उनके साथ हुई धोखधड़ी का पता चला तो उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद उच्च अधिकारी अजय सिंह ने बैंक प्रबंधक अशोक कुमार व खजांची देवेंद्र के खिलाफ गन्नौर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शिकायत में अजय सिंह ने बताया कि उनका बैंक लोगों को उनकी जरुरत व व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देने का काम करता है। उनकी बैंक की एक शाखा गन्नौर में है, जिसमें प्रबंधक अशोक कुमार व खजांची देवेंद्र कुमार को लगाया गया है। उनके बैंक में करीब 58 लोगों ने अपना जरुरत व व्यवसाय पूरा करने के लोन के लिए अप्लाई किया था। जिसके लिए प्रबंधक ने आवेदकों के पहले अपने बैंक में खाते खुलवाए और फिर उनके दस्तावेज लेकर लोन के लिए अप्लाई कर दिया। आवेदकों का कहना है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें लोन नहीं मिला। वह बार-बार बैंक के चक्कर लगाते, लेकिन बैंक प्रबंधक अशोक कुमार अभी बैंक में पैसे नहीं आए, यह बात बोल कर उन्हें भेज देता। उनके फिंगर प्रिंट भी अशोक कुमार द्वारा ले लिए गए थे।

वहीं आवेदक सोमपाल ने बताया कि उनके बैंक में तीन खाते है। उन्होंने तीनों खातों में लोन के लिए अप्लाई किया था। बाद में उन्हें पता चला कि उनका लोन अप्लाई हो गया, लेकिन खाते में पैसे नहीं आए और उसकी लोन की किस्त भी जमा कराई जा रही थी। जब आवेदकों को उनके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारी अजय कुमार को शिकायत की। अजय कुमार ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने मिलकर बैंक से करीब 35 लाख 35 हजार 500 रुपए का गबन किया है।

मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी : रवि कुमार

गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने अशोक कुमार व देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने बैंक अधिकारियों से रिकार्ड मंगवाया है और टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Road Accident : हादसे में दंपति व बेटी की मौत, 4 माह की बच्ची बची

Tags

Next Story