Sonipat : दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बलबूते की लूट, लठों से पीट-पीटकर दुकानदार को किया घायल

Sonipat : शहर के सेक्टर-23 पॉश इलाके में बदमाशों ने दुकानदार को लठों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बदमाशों ने पिस्तौल, लठ, आरी के बल पर हजारों रुपये की नकदी व आभूषण दुकानदार से लूट लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) में वारदात कैद हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस ने एसीपी मौके पर पहुंचे। जहां मौके का मुआयना कर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने क प्रयास कर रही है।
ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि ककरोई रोड से सेक्टर-23 की तरफ जाने वाली सड़क पर अमन कन्फेक्शनरी की दुकान खोल रखी है। वह करीब चार बजे दुकान पर पहुंचे थे। वह अंदर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे कि करीब सवा चार बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसे। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने दुकान में आते ही डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक आरी व एक तमंचा लिए थे। आरी से भी उन पर हमला किया गया। बदमाश उन्हें पीटते रहे। इसके बाद उनका एक साथी काउंटर के अंदर आ गया। उन्होंने गल्ले से नकदी निकाल ली। साथ ही उनका पर्स भी छीन लिया। एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली।
उन्होंने उठने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फिर से डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बदमाश लगातार मारने की धमकी दे रहे थे। वह करीब 40 हजार रुपये व सोने की चेन लूटने के साथ ही दुकान से सिगरेट व चॉकलेट तक उठा ले गए। बाद में बदमाश बाहर खड़ी अपनी दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया और पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद डीसीपी क्राइम विजय सिंह, एसीपी नरसिंह व थाना प्रभारी देवेंद्र की टीम ने जांच की। सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बाद में घायल दुकानदार को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरवाजा खोलकर अंदर घुसे, बिना बात के मारना किया शुरू
दुकानदार मुकेश ने बताया कि बदमाश अचानक दुकान के अंदर घुस आए। उनके हाथ में डंडे, आरी व तमंचा था। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही दुकान में आए नकाबपोश बदमाशों ने सीधे डंडे से बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। एक युवक ने आरी से भी हमला किया। पिस्तौल लिए युवक बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहा था।
व्यापारियों ने जताया रोष, एसीपी से की मुलाकात
पॉश इलाके में दिन दहाड़े लूट व मारपीट की वारदात से व्यापार मंडल व आसपास के लोगों में रोषी व्याप्त है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसीपी से मिलकर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व जल्द से जल्द हमलारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS