Sonipat : एमटीपी किट बेचते हुए मेडिकल स्टोर संचालक सहित नाबालिग काबू

Sonipat : एमटीपी किट बेचते हुए मेडिकल स्टोर संचालक सहित नाबालिग काबू
X
  • आरोपित के पास से एमटीपी किट के बदले में ली 400 रुपए की नकदी बरामद
  • आरोपितों के खिलाफ राई थाने में दी शिकायत, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Sonipat : जिला स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने गांव बढ़मलिक के पास अवैध रूप से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) किट बेचते हुए मेडिकल स्टोर संचालक समेत एक नाबालिग लड़के को काबू किया। उनके पास से एमटीपी किट के बदले में लिए गए 400 रुपए भी बरामद किए। टीम ने आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

जिला पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष गहलावत ने बताया कि विभाग को राई क्षेत्र में अवैध रूप से एमटीपी किट बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। गर्भपात की दवा एमटीपी किट दुकानदार चोरी छिपे बेचने से बाज नहीं आ रहे है। इसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कृष्ण कुमार ने उनके नेतृत्व में डाॅ. नरेंद्र रोहिल्ला के साथ टीम बनाई। इसके बाद टीम ने डिकॉय के माध्यम से मंजीत नाम के युवक से संपर्क किया। इसके बाद मंजीत ने डिकॉय को एमटीपी किट देने के लिए 500 रुपये मांगे थे। बाद में दोनों के बीच 400 रुपए में सौदा तय हुआ। एक दिन पहले डिकॉय ने मंजीत को 200 रुपए दे दिए थे और मंजीत ने उन्हें शनिवार को बढ़मलिक स्थित तन्मय मेडिकल स्टोर के पास बुलाया। शनिवार सुबह डिकॉय को लेकर टीम मेडिकल स्टोर के पास पहुंची और मेडिकल स्टोर से एक किशोर ने डिकॉय को एमटीपी किट लाकर पकड़ा दी और डिकॉय ने उसे 200 रुपए दे दिए।

इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोर को पकड़ लिया। इस दौरान किशोर ने बताया कि वह तन्मय मेडिकल स्टोर से एमटीपी किट लाया है और वहां एक कमरे में सात और एमटीपी किट रखी हुई है। इसके बाद टीम किशोर को लेकर मेडिकल स्टोर पर पहुंची और वहां पर गांव बढ़मलिक निवासी मंजीत बैठा हुआ था। पूछताछ के दौरान टीम ने मंजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी दूसरे के लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर चलाता है। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के अंदर एक कमरे में सात और एमटीपी किट बरामद की। इसके बाद टीम ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया और मेडिकल स्टोर की जांच पड़ताल के लिए ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी संदीप हुड्डा को पत्र लिखा।

राई थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक सहित एक नाबालिग को एमटीपी किट अवैध रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिला पीसी एवं पीएनडीटी अधिकारी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Ajay Murder Case : दूसरे दिन भी नहर में नहीं मिला शव, पुलिस की तलाश जारी

Tags

Next Story