Sonipat: विधायक ने फैमिली आईडी की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए सीएम को लिखा पत्र

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर परिवार पहचान पत्र में हुई गलतियों को ठीक करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से जो गलतियां हुई है उन्हें विभाग स्वयं ठीक करे न कि उसके लिए लोगों को विभागों के चक्कर काटने पड़े। इसके साथ ही फैमिली आईडी में किसी भी गलती को ठीक करवाने या अन्य किसी भी सुधार के लिए समय सीमा व उचित व्यवस्था की जाए।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा फैमिली आईडी को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन आज फैमिली आईडी में बहुत सी त्रुटियां सामने आ रही है, जिसकी वजह से आमजन विभागों के चक्कर काटने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय की गलती सबसे अधिक देखने में आ रही है। यदि किसी की वास्तव में इनकम 80 हजार है तो उसे अधिक दिखाया गया है, जिससे वह सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं से वंचित हो गया है।
इसके साथ ही किसी की आईडी में किसी का नाम शामिल हो गया है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड बन गया है तो दूसरी तरफ वह बीपीएल राशन कार्ड से वंचित रह गया है। इसी तरह कई अन्य समस्याएं भी आमजन के समक्ष आ रही है। लेकिन जब वह ठीक करवाने के लिए अधिकारी के पास जाते है तो उन्हें निराशा मिलती है, क्योंकि वहां पर भी वह ठीक नहीं हो पाता। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आईडी में जिनकी आय विभाग की तरफ से गलत आंकी गई है उन्हें स्वयं ठीक करवाया जाए। यदि किसी को आय में संशोधन करवाना है तो उसके लिए भी एक प्लेटफार्म व समय सीमा जरूर निश्चित की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को विभागों के चक्कर न काटने पड़े।
उन्होंने कहा कि साइट पर अनवांटेड डिलीट का ऑप्शन कार्य नहीं कर रहा है, उसे भी एक्टिव किया जाए, ताकि अनवांटेड डिलीट किया जाए। इसके साथ ही सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए अटल सेवा केंद्रों पर उक्त समस्याओं के समाधान के लिए एक विकल्प प्रदान करें, ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए नई सेवाएं शुरू करती है लेकिन जब आमजन को ही सेवाओं से दो-चार होना पड़े तो सरकार जरूर सोचना चाहिए।फोटो --
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS