सोनीपत: जर्जर हुआ कामकाजी महिला हॉस्टल, शराबियों का बना अड्डा, समाधान की लगाई गुहार

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत: मॉडल टाउन में बने कामकाजी महिला हॉस्टल के जर्जर होने पर प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर हॉस्टल नशेडि़यों व जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। जिसके समाधान के लिए स्थानीय निवासी सीएम विंडो समाधान सहयोगी व बीजेपी प्रवक्ता तरुण देवीदास से मिले। तरुण ने मौके का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जगह पर बने कामकाजी महिला हॉस्टल का समाधान होगा।
स्थानीय निवासियों ने तरुण को शिकायत दी जिसमें बताया गया कि आजादी के बाद जब मॉडल टाउन सरकार द्वारा बसाया गया तब लेआउट प्लान में खाली पड़ी जगह को पार्क के लिए छोड़ा गया था जहां बाद में कामकाजी महिला हॉस्टल बना दिया गया था, उसके बाद इस जगह की कोई सुध नहीं ली गई। जिससे अब हॉस्टल जर्जर हालत में है और दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इमारत कभी भी गिर सकती हैं। इसके साथ ही यह भवन नशेडि़यों व जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। इस अवसर पर नरेश सपड़ा, केडी गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अरुण मित्तल, हरीश, सुरेंद्र मल्लिक, संजीव बाली, विकास वर्मा, सनी सरदाना, प्रतीक सरदाना, रमेश टुटेजा आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS