Sonipat : नहर में नग्न मिला बच्ची का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Sonipat : नहर में नग्न मिला बच्ची का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
X
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • पुलिस पानीपत, करनाल पुलिस से संपर्क करके शव की शिनाख्त का कर रही प्रयास

Sonipat : सदर थाना क्षेत्र के गांव भदाना के पास एनसीआर वाटर चैनल नहर में पुलिस ने एक बच्ची का शव नग्न अवस्था में बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया। बच्ची के शव की पहचान नहीं हो सकी है। बच्ची के सिर में नली लगी है, जिससे आशंका है कि वह मानसिक दिव्यांग है। पुलिस अब सोनीपत के साथ ही पानीपत व करनाल के न्यूरोसर्जन से संपर्क कर बच्ची के शव की पहचान का प्रयास करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भदाना के पास गुजर रही एनसीआर वाटर चैनल में एक बच्ची का शव पड़ा है। जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची की उम्र करीब 10 वर्ष है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके दाहिने हाथ पर छोटे मणियों का धागा बंधा मिला है। साथ ही तांबे का कड़ा मिला है। शव पानी में रहने के चलते क्षत-विक्षत हो गया था। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तो चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के सिर में नली डाली गई है। जिससे लगता है कि यह मानसिक रूप से दिव्यांग रही होगी। ऐसे में पुलिस सोनीपत के साथ ही पानीपत व दिल्ली के न्यूरोसर्जन से बच्ची के बारे में जानकारी जुटाएगी। जिससे बच्ची की पहचान का प्रयास किया जा सके। पुलिस ने शव का विसरा लेकर जांच के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच में डूबने से बच्ची की मौत होने का पता लगा है। हालांकि विसरा रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए है। करनाल व पानीपत पुलिस से संपर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें -करनाल एसपी से नाराज दिखे Anil Vij : डीजीपी से फोन पर बात कर व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

Tags

Next Story