Sonipat News : बैयांपुर-लहराड़ा में 4 दिन पहले हुई 10वीं की हिंदी की परीक्षा रद्द, केंद्र भी हुआ शिफ्ट

Sonipat News : बैयांपुर-लहराड़ा में 4 दिन पहले हुई 10वीं की हिंदी की परीक्षा रद्द, केंद्र भी हुआ शिफ्ट
X
बोर्ड की टीम शुक्रवार को बैयांपुर-लहराड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान सीसीटीवी और डीवीआर कब्जे में लिया। डीवीआर की जांच की तो पता चला कि 28 फरवरी को हुई परीक्षा के समय की वीडियो फुटेज ही नहीं मिली।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत : चार दिन पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। 10वीं का हिंदी का पेपर केवल जागसी और ताजपुर के परीक्षा केंद्रों से ही लीक नहीं हुआ था, बल्कि बैयांपुर-लहराड़ा के परीक्षा केंद्र से भी लीक हुआ था। इस मामले में चार दिन बाद कार्रवाई करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बैयांपुर-लहराड़ा स्थित परीक्षा केंद्र की हिंदी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा, परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक को कार्यभार मुक्त करते हुए पर्यवेक्षक, स्टाफ, विद्यार्थी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत भी दी है। बोर्ड की तरफ से चेयरमैन के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी, इसी दौरान कार्रवाई की गई। परीक्षा केंद्र को भी शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा 28 फरवरी को हुई थी। परीक्षा के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ताजपुर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जागसी स्थित परीक्षा केंद्र बी-01 से हिंदी का पेपर लीक हुआ था। परीक्षा 12.30 बजे शुरू हुई थी और दोपहर 1.16 बजे गोहाना के जागसी से पेपर लीक किया गया। उसके करीब 20 मिनट बाद ही मुरथल के ताजपुर से भी पेपर लीक होने का पता लगा। जिसके बाद दो टीमें दोनों परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थी और क्यूआर कोर्ड की सहायता से पेपर लीक करने वालों को पकड़ा। उसी दिन बैयांपुर-लहराड़ा स्थित परीक्षा केंद्र से भी पेपर लीक होने की सूचना आ रही थी, लेकिन बोर्ड अधिकारियों तक यह सूचना नहीं पहुंची थी। अब चार दिन बाद बैयांपुर-लहराड़ा से पेपर लीक होने की सूचना पर बोर्ड की टीम बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी और जांच की। जांच के उपरांत ही केंद्र अधीक्षक को कार्यभार मुक्त करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, पर्यवेक्षक, स्टाफ, विद्यार्थी व फोटो खींचने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी है। इस मामले में बोर्ड चेयरमैन ने बैयांपुर-लहराड़ा के परीक्षा केंद्र को सोनीपत शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।

तीन घंटे की फुटेज डिलीट मिली

बोर्ड की टीम शुक्रवार को बैयांपुर-लहराड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान सीसीटीवी और डीवीआर कब्जे में लिया। डीवीआर की जांच की तो पता चला कि 28 फरवरी को हुई परीक्षा के समय की वीडियो फुटेज ही नहीं मिली। तीन घंटों की वीडियो डिलीट कर दी गई थी। इस पर बोर्ड की टीम में शामिल चेयरमैन वीपी यादव ने इस गड़बड़ को सबूत मिटाने की कोशिश मानकर परीक्षा केंद्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

खिड़की से खिंचवाया था फोटो

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परीक्षा के दौरान ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी ने पेपर लीक करवाया है। इस विद्यार्थी ने परीक्षा केंद्र की खिड़की से बाहर की ओर प्रश्न पत्र को कर फोटो खिंचवाया था। फोटो मोबाइल में खींचा गया था। फोटो लेकर पेपर लीक किया गया। इस फोटो की जांच भी बोर्ड द्वारा की गई है, जिसका मिलान बैयांपुर-लहराड़ा के परीक्षा केंद्र से हो रहा है। पेपर पर क्यू-आर कोड के जरिए यह मिलान संभव हो पाया। इसी के बाद बोर्ड द्वारा कार्रवाई की गई।

28 फरवरी को 10वीं की हिंदी विषय का बैयांपुर-लहराड़ा के परीक्षा केंद्र से भी लीक हुआ था। इस केंद्र की उस दिन की परीक्षा को रद्द किया गया है। उस दिन की वीडियो फुटेज से 3 घंटे की वीडियो भी नहीं मिली। केंद्र शिफ्ट कर दिया है। केंद्र अधीक्षक को रिलीव करते हुए पर्यवेक्षक, स्टाफ, विद्यार्थी और फोटो खींचने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। - वी.पी. यादव, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।

Tags

Next Story