Sonipat news : ऋण अदा न करने पर बैंक ने मकान को सील कर लिया कब्जा

Sonipat news : ऋण अदा न करने पर बैंक ने मकान को सील कर लिया कब्जा
X
अधिकारियों ने कहा कि वे मकान मालिक को पिछले काफी समय से लगातार नोटिस भेज रहे थे। इसके बावजूद इन्होंने लोन की राशि चुकता नहीं की।

हरिभूमि न्यूज़. गन्नौर : शुक्रवार को बेगा रोड स्थित कॉलोनी में एक मकान पर कैपिरो ग्लोबल लिमिटेड बैंक ने कब्जा ले लिया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि वे मकान मालिक को पिछले काफी समय से लगातार नोटिस भेज रहे थे। इसके बावजूद इन्होंने लोन की राशि चुकता नहीं की। इसी कारण बैंक ने कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया है।

गन्नौर के तहसीलदार रविंद्र हुड्डा को कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। उनके साथ बड़ी थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे। बैंक की टीम ने इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पूरे मामले की वीडियोग्राफी करते हुए मकान पर सील लगाई। इसके बाद घर के बाहर कब्जे का नोटिस भी चस्पा कर दिया।

बैंक अधिकारी ने बताया कि मूलत: पिपली खेड़ा हाल बेगा रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण ने पानीपत कैपिरो ग्लोबल लिमिटेड बैंक से लगभग 40 लाख रुपये का लोन लिया था। उसके बाद उन्होंने कुछ किश्त जमा करवा दी। लगभग 35 लाख रुपए बैंक का बकाया है, वह जमा नहीं करवाया। इसके चलते बैंक की तरफ से दिए गए नोटिस का जवाब न देने पर बैंक को कब्जा करना पड़ा। उनके साथ पटवारी दिनेश गोस्वामी व पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags

Next Story