Sonipat News : अनियंत्रित कार बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई, लगी आग, चालक जिंदा जला

Sonipat News : अनियंत्रित कार बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई, लगी आग, चालक जिंदा जला
X
पुलिस ने कार के चेसिस नंबर की जांच की, जिस पर शव की पहचान गांव छिछड़ाना निवासी साहिल के रूप में हुई। साहिल के पिता द्वारा शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत : सोनीपत-खरखौदा सड़क मार्ग पर गांव बैंयापुर के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिससे चालक कार के अंदर ही जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत करवाया और आग पर काबू पाया। पुलिस ने कार के चेसिस नंबर से शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक गांव बैंयापुर में अपने परिचित से मिलकर गांव छिछड़ाना जा रहा था।

बृहस्पतिवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव बैंयापुर के पास एक वैगन-आर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई है। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे कार सवार बाहर नहीं निकल सका और अंदर ही जिंदा जल गया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना के बाद सदर थाना सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही थी। बाद में पुलिस ने कार के चेसिस नंबर की जांच की। जिस पर शव की पहचान गांव छिछड़ाना निवासी साहिल के रूप में हुई। साहिल के पिता प्रवीन ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

छिछड़ाना के ग्रामीण शिनाख्त करने पहुंचे

पुलिस ने कार के नंबर व चेसिस नंबर को सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही सरपंचों से भी संपर्क किया। बाद में नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में गोहाना के गांव छिछड़ाना के ग्रामीण पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नंबर से शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा साहिल भी वैगन-आर कार लेकर गया था, लेकिन लौटा नहीं। पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल भी लिया है, जिससे शव की पूरी तरह पहचान करवाई जा सके।

गांव बैंयापुर के पास तड़के कार में आग लगने व युवक के जिंदा जलने की सूचना मिली थी। कार के चेसिस नंबर से शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में गहनता से जांच जारी है। अंदेशा है कि कार तेज रफ्तार होने के चलते ट्रांसफार्मर से टकरा गई, जिससे आग लगने से चालक बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। मामले की जांच जारी है। - दिलबाग सिंह, प्रभारी सदर थाना।

Tags

Next Story