Sonipat : राजलूगढ़ी के पास पूजा एक्सप्रेस के कैटल गार्ड में फंसी नीलगाय

Sonipat : राजलूगढ़ी के पास पूजा एक्सप्रेस के कैटल गार्ड में फंसी नीलगाय
X
  • डाउन लाइन से गुजर रही मालवा एक्सप्रेस से टकराकर अप लाइन पर जा गिरी नील गाय, डेढ़ घंटे तक यातायात रहा प्रभावित
  • छह ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रूकी, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Sonipat : दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर मंगलवार देर रात रेल यातायात लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा, जिसके कारण यात्री परेशान रहे। हुआ यूं कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे गांव राजलूगढ़ी के पास अजमेर से जम्मू जाने वाली गाड़ी संख्या 12413 पूजा एक्सप्रेस के कैटल गार्ड में नीलगाय फंस गई। जिसकी वजह से पूजा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रूकी रही। इसी वजह से दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने वाली करीब छह ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई स्टाफ ने मृत नीलगाय को ट्रैक से हटाकर ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना करवाया।

जानकारी अनुसार राजलू गढ़ी स्टेशन के पास मंगलवार रात करीब 10:30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ी संख्या 12920 मालवा एक्सप्रेस से टकराकर नील गाय अप लाइन पर जा गिरी थी। रात करीब 11 बजे दिल्ली की तरफ से जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस जब राजलू गढ़ी के पास पहुंची तो मृत पड़ी नीलगाय कैटल गार्ड में फंस गई। जिस कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। पूजा एक्सप्रेस के मुख्य लाइन पर रुकने से पीछे आ रही अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने सूचना मिलते ही गन्नौर से पीडब्ल्यूआई स्टाफ को मौके पर भेजा। जिसके बाद नीलगाय को ट्रैक से हटाया गया। रात करीब 12.35 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। डेढ़ घंटे तक रेलवे यातायात बाधित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

गाड़ी संख्या 12413 पूजा एक्सप्रेस को राजलू गढ़ी स्टेशन पर, 12265 दूरंतो एक्सप्रे व 12311 नेताजी एक्सप्रेस को सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर, 14011 होशियारपुर एक्सप्रेस व 14553 हिमाचल एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर, 18309 संभलपुर एक्सप्रेस राठधना स्टेशन पर और 11077 झेलम एक्सप्रेस को नरेला स्टेशन पर रोका गया।

स्टेशन के पास कैटल गार्ड में फंस गई थी नील गाय

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रेम शंकर झा ने बताया कि दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर राजलू गढ़ी स्टेशन के पास नीलगाय पूजा एक्सप्रेस के कैटल गार्ड में फंस गई थी। जिस कारण रेलवे यातायात बाधित रहा। पीडब्ल्यूआई स्टाफ से नीलगाय को ट्रैक से हटाकर यातायात सूचारू करवा दिया था। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया।

यह भी पढ़ें - Panchkula : एडिड कॉलेज के स्टाफ़ मर्जर के विरोध व सहायक प्रोफ़ेसर की पक्की भर्ती की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने घेरा शिक्षा सदन

Tags

Next Story