सोनीपत : खुबडू गांव में घर के बाहर खड़ी ट्रालियों से धान चोरी, गुस्साए किसानों ने लगाया जाम

गन्नौर ( सोनीपत )
सोनीपत के गांव खुबडू के किसानों ने घर के बाहर सड़क पर खड़ी धान की ट्रालियों से करीब 2 एकड़ की बीती रात धान चोरी होने पर गन्नौर- शाहपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह जाम लगा दिया। जाम लगा रहे किसानों का आरोप है कि इससे पहले भी किसानों के कृषि उपकरण व ट्राली चोरी हो चुके हैं। रोटावेटर के तो चोर पकड़े जाने के बावजूद भी आज तक न तो कृषि उपकरण मिला और ना ही पैसे मिले हैं। किसानों का आरोप है कि गांव में लगातार चोरी की वारदात हो रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जाम की सूचना मिलते ही खुबडू के चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान नहीं माने तो करीब 1:30 घंटे बाद मौके पर गन्नौर के डीएसपी आत्माराम बिश्नोई पहुंचे और किसानों को चोरों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने जाम खोला।
जाम के दौरान वाहन चालक रहे परेशान इधर-उधर आस-पास के गांव से होकर मुख्य मार्ग पर निकले। किसान दलबीर ने बताया कि बीती रात उसके घर के बाहर सड़क पर उसकी धान से भरी ट्राली खड़ी थी। सुबह देखा तो चोर उसके करीब 2 एकड़ की धान चोरी कर ले गए। किसान ने बताया कि इससे पहले भी रोटावेटर चोरी हो गया था और किसानों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को भी सौंप दिया था। उसके बावजूद भी आज तक न तो उन्हें रोटावेटर मिला है और ना ही रोटावेटर के पैसे मिले हैं। किसान दलशेर ने बताया कि 2021 नवंबर माह में रोटावेटर चोरी हो गया था लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हुई। इसके अलावा दलवीर की ही 14 अगस्त को ट्राली चोरी हो गई थी। आज तक न तो ट्राली मिली और पुलिस न तो चोरों का पता लगा सके जिससे किसानों में पुलिस के प्रति रोष है।
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गन्नौर के डीएसपी आत्माराम विश्नोई ने बताया कि उन्हें जाम की सूचना मिली थी ।सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और किसानों को चोरों को शीघ्र पकड़वाने का आश्वासन देने के बाद जाम किसानों ने खोल दिया है । डीएसपी ने बताया कि जो उपकरण पीछे चोरी हुई है उनके चोरों को गिरफ्तार करने के लिए केस को सीआईए टीम को दिया जाएगा। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों में सरपंचों की मीटिंग में भी उन्होंने गांव में ठीकरी पहरे लगाने की अपील की थी । लेकिन सरपंचों ने उनकी बात पर अमल नहीं किया इस कारण भी ज्यादातर चोरी की घटनाएं होती है सरपंचों को भी ठीकरी पहरे लगाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ।
गांव की स्ट्रीट लाइट बिजली विभाग ने कर दी बंद : ग्रामीण
ग्रामीणों ने डीएसपी आत्माराम को बताया कि उनके गांव में स्ट्रीट लाइट बिजली के पोल पर लगी हुई थी। बिजली विभाग ने सभी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए हैं। जिस कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है। उन्होंने बताया कि उनके बिजली के बिल में गांव की स्ट्रीट लाइट का खर्च भी जुड़ कर आता है। इसके बावजूद भी गांव की सभी स्ट्रीट लाइट बंद कर रखी है । उन्होंने डीएसपी से गांव की सभी स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की ताकि चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम न दे सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS