साइबर ठगों को पकड़ने गई थी सोनीपत पुलिस, दिल्ली के काल सेंटर से चार युवती 1.3 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

साइबर ठगों को पकड़ने गई थी सोनीपत पुलिस, दिल्ली के काल सेंटर से चार युवती 1.3 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार
X
दिल्ली के द्वारका स्थित मोहन गार्डन क्षेत्र के एक फ्लैट में सीआईए-1 की टीम ने दी थी दबिश, तीन लड़कियों को दिल्ली व एक को सोनीपत पुलिस ने रिमांड पर लिया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

साइबर ठगी के एक मामले में छापामारी के दौरान सीआइए-1 की टीम को 1.300 किलो हेरोइन भी मिली है। दिल्ली के द्वारका थाना क्षेत्र में मोहन गार्डन के एक फ्लैट पर छापामारी की गई थी। पुलिस ने मौके से चार लड़कियों को गिरफ्तार किया है। चारों लड़कियां साइबर ठगी और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थीं। सीआइए-1 की शिकायत पर द्वारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक लड़की को सोनीपत पुलिस ने साइबर ठगी में गिरफ्तार किया है।

सोनीपत के देव नगर के रहने वाले अनिल कुमार के पास पांच अक्टूबर को काल आई थी, कि वह एसबीआइ क्रेडिट कार्ड विभाग से है। क्रेडिट कार्ड अपग्रेड किए जा रहे हैं, इसके लिए डाटा वेरिफाई कराना होगा। फोन करने वाली युवती ने उसकी जन्मतिथि व पेन नंबर बताकर विश्वास में ले लिया। उसने उसे झांसे में लेकर ओटीपी नंबर पूछ लिया। हाउसिंग डाट काम पर उनके साथ एक लाख 41 हजार 569 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस मोबाइल से ठगी की गई थी, उसमें अब दूसरा नंबर डालकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पाया कि वह दिल्ली में चल रहा था।

दिल्ली व सोनीपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

इसके लिए सीआइए-1 की टीम इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली गई। उनके साथ में सिटी थाना पुलिस की टीम भी थी। दिल्ली से द्वारका थाना पुलिस की टीम को साथ लिया गया। संयुक्त टीम ने मोहन गार्डन क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारा। वहां से चार लड़कियां कीर्ति, किरन, प्रीति और शिवानी को गिरफ्तार किया गया। फ्लैट में साइबर ठगी के लिए काल सेंटर चलाया जा रहा था। वहां से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कई इलेक्ट्रानिक मशीन बरामद की गईं। फ्लैट से ही एक किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी

साइबर ठगों की तलाश में हमारी टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी की थी। दिल्ली के द्वारका थानाक्षेत्र स्थित फ्लैट से साइबर ठगी के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी भी की जा रही थी। वहां से एक किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। तीन लड़कियां द्वारका थाने में हैं, जबकि एक को सोनीपत न्यायालय में पेश किया गया है। दिल्ली ने उक्त तीनों लड़कियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। - राहुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत।

Tags

Next Story