Sonipat : अवैध अहाता व हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, कई युवक-युवतियां काबू

- पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- आबकारी विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने की कार्रवाई
Sonipat : राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के निकट गांव असावरपुर में शराब ठेका के पास अवैध अहाता व हुक्का बार पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। पुलिस व आबकारी विभाग को वहां कई युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने मौके पर मिले अहाता संचालक व उसके कारिंदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने संचालक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को अदालत में पेश किया।
आबकारी विभाग के निरीक्षक जयभगवान ने राई थाना पुलिस को बताया कि उन्हें वीरवार देर रात राई थाना से सूचना मिली कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में असावरपुर गांव के पास शराब का उप ठेका है। शराब ठेके के साथ लगते प्लॉट में अवैध रूप से अहाता व हुक्का बार चलाया जा रहा है। नशे की हालत में युवक-युवती डीजे पर डांस कर रहे हैं। जिस पर वह तुरंत एक विवि के सामने पहुंचे। जहां पर एसआई राजेश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के साथ वह असावरपुर के पास शराब ठेका के निकट पहुंचे तो वहां कई लोग टेबल पर शराब पी रहे थे। साथ ही फ्लेवर हुक्का पी रहे थे। पुलिस ने दबिश दी तो लोग शराब के नशे में टेबल छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने अंदर कई लोगों को पकड़ लिया। उनकी पहचान सेक्टर-15 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा, तारा नगर के वंश, जीवन नगर के लक्ष्य, ओल्ड डीसी रोड के गुरदीप, हेम नगर के हन्नी टुटेजा, चिराग टुटेजा, गोविंद नगर के प्रेमचंद, जमालपुरा के शिवम खेडा, उत्तराखंड देहरादून के गली नंबर-25 निवासी शिवा, देहरादून के शामपुर निवासी जितेश कुडियाल, ऋषिकेश के रायवाला निवासी सचिन रतौडी, ऋषिकेश के खदरी श्यापुर निवासी हितेश राणा के रूप में हुई।
निरीक्षक जयभगवान के बयान पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संचालक हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच के दौरान अहाता से 24 बोतल अंग्रेजी शराब ओसी ब्ल्यू, 24 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टेग, 12 बोतल नाइट ब्ल्यू, एक बोतल मैजिक मोमेंट, 12 कोरोना बीयर, 7 बडवाइजर बीयर, एक हुक्का, एक रबड चिलम,एक पैकेट कोयला हुक्का गोल, एक पैकेट कोयला, एक पैकेट फ्लेवर प्रतिबंधित तंबाकू दुबई व डीजे सेट को बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम को देखकर युवक-युवती अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले
पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो वहां कई युवक-युवती भी थे। हालांकि वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस मामले में जांच कर पता लगा रही है कि यहां अहाता व हुक्का बार कब से चल रहा था। पुलिस ने मामले में अवैध शराब अधिनियम व 21 (1) कोप्टा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने रात को आबकारी विभाग के साथ छापा मारकर हुक्का बार व अहाता पकड़ा है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS