Sonipat : 12 जोन के ठेकों का रिजर्व किया 51 करोड़, मिले 53.10 करोड़

- आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से ऑनलाइन टेंडर खोलकर शराब के ठेके किए नीलाम
- 14 जाेन के ठेके नीलाम होने बाकी, जल्द जारी की जाएगी नई तारीख
Sonipat : आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से ऑनलाइन टेंडर खोलकर 12 जोन के शराब ठेके नीलाम किए गए। इन जोन के लिए 51 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस तय किया गया था, जबकि 53.10 करोड़ में बेचे गए। इससे आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय लक्ष्य 370 करोड़ रुपये को पार कर लिया। अब तक 374 करोड़ रुपये में 60 जोन के शराब ठेके नीलाम किए जा चुके हैं। अब विभाग की तरफ 14 जोन के शराब ठेके नीलाम करने बाकी है। इसके लिए विभाग की ओर से जल्द नई तारीख निर्धारित कर दी जाएगी।
आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से सोमवार सुबह 9 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक ऑनलाइन नीलामी के लिए पोर्टल खोला गया था। 26 जोन के शराब ठेकों की नीलामी के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से 110 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रखा गया था। शाम 5 बजे विभाग की ओर से ऑनलाइन टेंडर खोले तो 12 जोन के शराब ठेके नीलाम हो सके। जोन नंबर 20 जीटी रोड प्याऊ मनियारी क्षेत्र सबसे ज्यादा रेट में बिका। विभाग ने 7 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रखा था। 7.51 करोड़ में यह जोन आवंटित कर दिया है।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त नीलरत्न ने बताया कि 12 जून से शराब ठेकों का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। जिलेभर में 74 जोन में शराब ठेके खोले जाने हैं, जिनमें से 25 मई को ई-टेंडरिंग के जरिए 48 जोन के शराब ठेका का आवंटन किया जा चुका है। मंगलवार को जोन नंबर 5, 11, 20, 38, 41, 42, 49, 52, 59, 65, 68 व 69 के शराब ठेकों की नीलामी हो सकी। इस दौरान सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी सुलक्षणा, आबकारी निरीक्षक जयभगवान दहिया, अशोक मलिक, नीलू राठी आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS