सोनीपत : अभी और करना होगा इंतजार, 3 माह और बढ़ाई ड्रेन पक्का करने की समय-सीमा

सोनीपत : अभी और करना होगा इंतजार, 3 माह और बढ़ाई ड्रेन पक्का करने की समय-सीमा
X
ड्रेन को पक्का करने के काम की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है, आखिरी बार इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई थी। अब फिर से निर्माण कार्य समाप्त करने की सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

सोनीपत। ड्रेन के पक्का होने का इंतजार अभी और भी बढ़ेगी। क्योंकि जिस गति से डे्रन का कार्य चल रहा है और जिस तरह से एनजीटी बार-बार निर्माण कार्य पर रोक लगा देती है, उससे लगता है कि आने वाले तीन माह में भी ड्रेन का काम मुश्किल से पूरा हो पाएगा। मजे की बात ये है कि ड्रेन को पक्का करने के काम की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है, आखिरी बार इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई थी। अब फिर से निर्माण कार्य समाप्त करने की सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। निगम आयुक्त ने इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए निगम अधिकारियों और निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को इस समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा है।

जानकारी अनुसार नगर निगम कार्यालय में आयुक्त मोनिका गुप्ताअधिकारियों के साथ शहर में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना होगा। साथ ही उन्होंने मुरथल के ढाबे से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम 31 जनवरी तक पूरा करके इसे चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एजेंसी को मुरथल के ढाबों के आगे दबाई गई सीवर लाइन को एसटीपी तक जोड़ने के लिए कहा। पहले चरण में गर्मी से पहले निगम की ओर से निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू करने की योजना है। जिन गलियों में सीवर व पेयजल लाइन दबाई जा चुकी है, वहां गलियों का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में एजेंसी की ओर से 31 दिसंबर तक सीवर व पेयजल लाइन दबाने का काम पूरा करना होगा।

निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता ने ककरोई रोड पर बनाए जा रहे पानी शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही पश्चिमी यमुना नहर से पानी लाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए कहा। वहीं निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता ने जेबीएम के अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story