Sonipat : शवगृह में सैंपल जार खत्म, सैंपल के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली

Sonipat :  शवगृह में सैंपल जार खत्म, सैंपल के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली
X
  • पोस्टमार्टम के दौरान सैंपल लेकर जार में करने होते है सील, एक माह पहले दी गई थी डिमांड
  • अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आमजन व पुलिस कर्मचारियों पर व्यवस्था पड़ रही भारी
  • शवगृह में 4 फ्रिजर कंडम, नया सामान परिसर में रखा फांक रहा धूल

Sonipat : नागरिक अस्पताल सोनीपत के शवगृह में अवस्थाओं का आलम कम होने का नाम नहीं ले रहा। शवगृह में करीब एक माह से सैंपल जार खत्म हो चुके है। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन को एक माह पहले सामान की डिमांड दे रखी है, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते सामान को शवगृह में नहीं भेजा गया है। जिसके चलते पुलिस व मृतक के परिजनों को जेब ढीली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं शवगृह में चार फ्रिजर खराब होने के चलते कड़म घोषित किए जा चुके है। नए फ्रिजर के आए हुए काफी दिन हो चुके, लेकिन उन्हें स्थापित नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते शव ज्यादा होने पर उन्हें बर्फ की सीली व जमीन पर रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

बता दें कि जिले में सोनीपत नागरिक अस्पताल, गोहाना नागरिक अस्पताल व महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की हुई है। संदिग्ध हालत में मृत्यु होने व उसकी मौत के सही कारणों को पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करने के बाद विसरा सैंपल जांच के लिए भेजे जाते है। सैंपल रखने के लिए जार सहित अन्य सामान की आवश्यकता होती है। जोकि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मुहैया करवाया जाता है। करीब एक माह से शवगृह में जार खत्म हो चुके है। सैंपल रखने के लिए पुलिस कर्मचारी व मृतक के परिजनों को जेब ढीली करने पर मजबूर होना पड़ता है। सैंपल के लिए उनके सामान बाहर से मंगवाया जाता है।

चार फ्रिजर कंडम, नए का पहुंच चुका सामान

वहीं नागरिक अस्पताल में आकड़ों की बात करें तो कई बाद 7 से 8 शव शवगृह में रखे जाते है। अज्ञात शव मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखना जरूरी होता है। ऐसे में शवगृह में शव को सुरक्षित व ठीक रखने के लिए फ्रिजर की व्यवस्था की हुई है, लेकिन काफी दिनों से चार फ्रिजर बार-बार खराब होने के चलते उन्हें कड़म घोषित किया हुआ है। वहीं उक्त स्थान पर नए फ्रीजर का सामान भी प्रबंधन के पास पहुंचा हुआ है। लेकिन उसे स्थापित करने के लिए प्रबंधन के पास समय नहीं है। काफी दिनों से शवगृह के अंदर गेट पर रखा फ्रिजर का सामान धूल फांक रहा है।

पोस्टमार्टम की बढ़ रही संख्या, हर रोज दो से तीन पोस्टमार्टम

मिली जानाकारी के अनुसार सोनीपत नागरिक अस्पताल में जनवरी-2023 से लेकर नवंबर-23 तक करीब 950 से ज्यादा शवों के पोस्मार्टम चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका है। अगर महीने की औसत की बात करें तो करीब 90 के करीब शवों के पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किए जा रहे है। ऐसे में शवगृह में सामान की कमी होने के चलते आमजन सहित पुलिस कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ अलग से पड़ रहा है।

अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त रखने के लिए विभाग कर रहा प्रयास

नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सक अधिकारी डाॅ. लोकवीर ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त रखने के लिए विभाग के अधिकारी प्रयासरत है। इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि अब मामला संज्ञान में आया है। डिमांड देने के बाद भी समय पर पूरी नहीं है, उसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की जाएगी। जल्द से जल्द शवगृह में सामान की कमी को दूर कर दिया जायेगा। सर्दी होने के चलते फ्रिजर की कम जरूरत होती है, फिर भी जल्द से जल्द फ्रिजर को स्थापित करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Ambala : शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ दर्ज किया क्रॉस केस

Tags

Next Story